Cricket
PBKS vs DC: ऋषभ पंत जीवनदान मिलने के बाद भी कमबैक में नहीं कर पाए कमाल

PBKS vs DC: ऋषभ पंत जीवनदान मिलने के बाद भी कमबैक में नहीं कर पाए कमाल

IPL 2024 में शनिवार को PBKS vs DC मैच से ऋषभ पंत ने काफी समय बाद मैदान पर अपनी वापसी की, लेकिन वह 13 गेंदों में 18 रन बनाकर लौट गए।

PBKS vs DC Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार था। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच से मैदान में वापसी की, लेकिन उनके लिए यह कमबैक कुछ खास नहीं रहा।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूरे 455 दिनों पर मैदान पर अपनी वापसी की। कार दुर्घटना से बचकर लौटे पंत की मैदान पर आखिरकार वापसी हुई, लेकिन वह पहली पारी में कमाल नहीं कर सके। पंत ने पंजाब के खिलाफ 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रनों की पारी खेली। इससे पहले भी पंत को राहुल चाहर की गेंद पर बाउंड्री पर एक जीवनदान मिला था। हर्षल पटेल ने यहां उनका आसान कैच छोड़ दिया।

इसके बाद पंत ने हर्षल पटेल की गेंद पर ही बेयरस्टो को मामूली कैच दे दिया। पवेलियन लौटते समय पंत भी खुद से निराशा जाहिर करते नजर आए।

हालांकि, पंत को मैदान पर वापसी देखकर फैंस काफी खुश हैं। दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। इसके बाद आईपीएल 2024 में ही उन्होंने मैदान पर वापसी की है।

यह भी देखेंः KKR vs SRH Head to Head: आंकड़ों में देखें कौन है बेहतर, कोलकाता नाइट राइडर्स या सनराइजर्स हैदराबाद

यह भी देखेंः KKR vs SRH: क्यूरेटर ने केकेआर की मदद करने से किया इंकार, ईडन की पिच मनमर्जी से तैयार करेंगे

फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

Editors pick