Cricket
GT vs MI Playing 11: शुभमन करेंगे कप्तानी हार्दिक पर भी होगी सबकी नजर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंंग XI

GT vs MI Playing 11: शुभमन करेंगे कप्तानी हार्दिक पर भी होगी सबकी नजर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंंग XI

GT vs MI Playing 11
IPL 2024, GT vs MI Playing 11: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज जब अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेंगे।

IPL 2024, GT vs MI Playing 11: Hardik Pandya आज जब अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस दौरान उनका लक्ष्य मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर Rohit Sharma की विरासत को आगे बढ़ाना होगा। ऑलराउंडर हार्दिक की अगुआई में टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था, जबकि पिछले साल वह उपविजेता रहा था। गुजरात और मुंबई के बीच मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंंग XI कैसी रहेगी।

मुंबई को पांच आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा इस सत्र में एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे और वह विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। जबकि ईशान किशन के प्रदर्शन पर भी सभी की नजर रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई/केन विलियम्सन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस।

Editors pick