Cricket
KKR vs RCB: डुप्लेसिस की वजह से IPL में हुआ बड़ा बदलाव, देखकर खुद भी हंस पड़े कप्तान- Video

KKR vs RCB: डुप्लेसिस की वजह से IPL में हुआ बड़ा बदलाव, देखकर खुद भी हंस पड़े कप्तान- Video

KKR vs RCB: फाफ डुप्लेसिस की वजह से आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, देखकर खुद भी हंस पड़े कप्तान
KKR vs RCB IPL 2024: आईपीएल में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है, टॉस के बाद सिक्का किस तरह गिरा है वो कैमरा के माध्यम से सभी को दिखाया जाता है।

आईपीएल का सीजन 17 जारी है, आज डबल हेडर में पहला मैच कोलकाता नाइट राइड्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। इस मैच में टॉस के दौरान जब सिक्का किस तरह गिरा है, ये दिखाने के लिए कैमरामैन ने ज़ूम किया तो इस बदलाव के एक कारण डुप्लेसिस भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। आपको बता दें कि टॉस को लेकर कई आलोचनाएं होने लगी थी, इसके बाद अब हर टॉस के बाद सिक्के को ज़ूम करके आईपीएल देख रहे सभी लोगों को दिखाया जाता है।

रविवार को पहले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस का सिक्का श्रेयस अय्यर ने उछाला, डुप्लेसिस ने हेड की मांग की। कैमरा सिक्के पर ज़ूम किया गया तो हेड ही था, टॉस जीतने के साथ ही डुप्लेसिस के चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। डुप्लेसिस एक कारण है, जिनकी वजह से आईपीएल में हर टॉस के बाद नतीजे को ज़ूम करके सबको दिखाया जाता है।

यह भी देखें‘मैं बचपन में यहां होता..’, फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू की गलियों में खेला क्रिकेट

KKR vs RCB: क्यों होने लगा था विवाद, क्या थी फाफ डुप्लेसिस की भूमिका

दरअसल मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में टॉस के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे दावा किया गया कि जवागल श्रीनाथ ने सिक्का पलटकर दिखाया था। इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, उसमें डुप्लेसिस उसी टॉस की बात हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को बता रहे थे। बेशक कुछ भी हो, लेकिन इसके बाद आईपीएल टॉस के नतीजे को लेकर आलोचना झेल रहा था। इसका हल निकालते हुए अब आईपीएल के हर टॉस के बाद सिक्का किस तरफ गिरा है, उसे कैमरा से सभी जनता को दिखाया जाता है, जबकि इतिहास में इससे पहले शायद ही ऐसा कभी हुआ हो।

Editors pick