Cricket
India Tour Of Sri Lanka: क्वारंटाइन से बाहर आई टीम इंडिया, पहली बार टीम में शामिल प्लेयर्स ने शेयर किए अपने अनुभव: देखें VIDEO

India Tour Of Sri Lanka: क्वारंटाइन से बाहर आई टीम इंडिया, पहली बार टीम में शामिल प्लेयर्स ने शेयर किए अपने अनुभव: देखें VIDEO

India Tour Of Sri Lanka: क्वारंटाइन से बाहर आई टीम इंडिया, पहली बार टीम में शामिल प्लेयर्स ने शेयर किए अपने अनुभव: देखें VIDEO
India Tour Of Sri Lanka: क्वारंटाइन से बाहर आई टीम इंडिया, पहली बार टीम में शामिल प्लेयर्स ने शेयर किए अपने अनुभव: देखें VIDEO: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे (India Tour Of Sri Lanka) पर जाएगी, उससे पहले दौरे के लिए चुने गए सभी भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers […]

India Tour Of Sri Lanka: क्वारंटाइन से बाहर आई टीम इंडिया, पहली बार टीम में शामिल प्लेयर्स ने शेयर किए अपने अनुभव: देखें VIDEO: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे (India Tour Of Sri Lanka) पर जाएगी, उससे पहले दौरे के लिए चुने गए सभी भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers For Sri Lanka Series) मुंबई में क्वारंटाइन थे. मुंबई में क्वारंटाइन हुए भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स का क्वारंटाइन अब खत्म हो गया है, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार समेत सभी क्रिकेटर्स ने जिम में कसरत शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा कई मायनों में खास है, एक तो श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरे शामिल है तो वहीं आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप लेकर भी ये दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

India Tour Of Sri Lankaपहली बार टीम इंडिया में शामिल क्रिकेटर्स ने शेयर किए अपने अनुभव

आईपीएल में धूम मचा चुके आरसीबी के प्लेयर देवदत्त पाडिकल ने कहा- क्वारंटाइन खत्म करने हम सब एक साथ आ गए हैं, बहुत अच्छा लग रहा है और हमने जिम में कसरत शुरू कर दी है. वहीं आल राउंडर प्लेयर कृष्णपा गौतम ने भी टीम में चुने जाने पर खुशी जाहिर की. इस दौरे पर शामिल किए गए नितीश राणा ने भी पहली बार टीम इंडिया में चुने जाने के अनुभव को शानदार बताया. नितीश राणा ने कहा, टीम के साथ जुड़ें के लिए बहुत उत्सुक था और हर एक दिन सालों की तरह बीत रहा था.

भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल हुए प्लेयर्स ने शेयर किए अपने अनुभव, बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

 

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज 2021

भारतीय क्रिकेट टीम 13 जुलाई से श्रीलका दौरे की शुरुआत करेगी, इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में हैं, लेकिन इस दौरे पर टीम के दूसरे प्लेयर्स जाएंगे. इस टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी, जबकि राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में श्रीलंका जाएंगे.

पहला वनडे – 13 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा वनडे – 16 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा वनडे – 18 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

पहला टी20 – 21 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा टी20 – 23 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा टी20 – 25 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

Editors pick