Cricket
IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट से पहले श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर; Jeffrey Vandersay हुए चोटिल, मोहाली टेस्ट से बाहर होने की संभावना

IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट से पहले श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर; Jeffrey Vandersay हुए चोटिल, मोहाली टेस्ट से बाहर होने की संभावना

IND vs SL 1st Test: मोहाली टेस्ट से पहले Sri Lanka Team के लिए एक और बुरी खबर; Jeffrey Vandersay Injury मोहाली टेस्ट से बाहर होने की संभावना
IND vs SL 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका (Sri Lanka Team) की ओर से एक बुरी खबर सामने आई है। श्रीलंका के 32 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं जिसके चलते अब उनका […]

IND vs SL 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका (Sri Lanka Team) की ओर से एक बुरी खबर सामने आई है। श्रीलंका के 32 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं जिसके चलते अब उनका मोहली टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। भारत के खिलाफ धर्मशाला में तीसरे टी20 में चोट के कारण उन्हें (Jeffrey Vandersay Injury) खेल को बीच में ही छोड़ना पड़ा था उनका ओवर चमिका करुणारत्ने ने पूरा किया था।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SL 1st Test: पहले टीम मैनेजमेंट उन्हें वापस श्रीलंका भेजने पर विचार कर रही थी लेकिन फिर उन्हें भारत में रहने की अनुमति दे दी गई। बुधवार की सुबह टेस्ट मैच से पहले टीम का एक पूर्ण ट्रेनिंग सेशन था, जहां वांडरसे ने कुछ प्रशिक्षण सत्रों में तो भाग लिया, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ये बात साफ की है कि कम से कम पहले टेस्ट के लिए उनका (Jeffrey Vandersay Injury) खेलना संभव नहीं हो पाएगा।

IND vs SL 1st Test: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्र ने जानकारी दी कि, कुछ खिलाड़ियों के अनुरोध पर, अंडर-19 कोच अविष्का गुणवर्धने को टेस्ट के लिए भी बरकरार रखा गया है। सूत्र ने बताया कि, “अविष्का गुणवर्धने को टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों जैसे कप्तान दासुन शनाका, दनुष्का गुणाथिलाका, कामिल मिश्रा, जेनिथ लियानागे और शिरन फर्नांडो के साथ मंगलवार रात श्रीलंका लौटने वाले थे, लेकिन अब हमने उन्हें टेस्ट टीम के साथ रहने को कहा है।”

  • पहला टेस्ट- 4 से 8 मार्च, मोहाली- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
  • दूसरा टेस्ट- 12 से 16 मार्च, बेंगलुरु- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

टेस्ट मैचों में भारत का पलड़ा भारी
Sri Lanka Playing 11 vs India: भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 44 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 20 मैचों में श्रीलंका को हराया है। वहीं, श्रीलंका को सिर्फ 7 मैचों में जीत ही जीत का स्वाद चखने को मिला है। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर आज तक श्रीलंका के हाथों टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। भारत को घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत मिली है जबकि 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

ओवर ऑल हेड-टू-हेड

  • कुल टेस्ट मैच- 44
  • भारत जीता- 20
  • श्रीलंका जीता- 7
  • ड्रॉ छूटा- 17

घरेलू सरजमीं पर हेड-टू-हेड

  • कुल टेस्ट मैच- 20
  • भारत जीता- 11
  • श्रीलंका जीता- 0
  • ड्रॉ छूटा- 9

पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, चरित असलंका।

श्रीलंका टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलांका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट के कारण नहीं खेलेंगे), लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick