Cricket
क्या रोहित के बाद केएल राहुल को मिलेगी वनडे कप्तानी? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा ‘टेस्ट’

क्या रोहित के बाद केएल राहुल को मिलेगी वनडे कप्तानी? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा ‘टेस्ट’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का होगा ‘टेस्ट’, रोहित के बाद बन सकते हैं कप्तान
वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जगह वनडे में कप्तानी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) प्रबल दावेदार है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों (IND vs AUS) की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी सौंपी गई है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जगह वनडे में कप्तानी के लिए राहुल प्रबल दावेदार है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टेस्ट होगा। बीसीसीआई ने पहले दो मैचों के लिए विराट, रोहित और हार्दिक तीनों को आराम दिया है।

वारिष्ठ अधिकारी ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि “रोहित का उत्तराधिकारी चुनने की कोई समयसीमा नहीं है। वह कप्तान हैं और तब तक बने रहेंगे जब तक कुछ गलत न हो। रोहित ने हमसे एक प्रारूप से संन्यास लेने के बारे में बात नहीं की है और कई चीजें वर्ल्ड कप की सफलता पर निर्भर करेंगी।”

अधिकारी ने आगे कहा कि “केएल कभी भी नेतृत्व समूह से बाहर नहीं थे। जहां तक ​​बात यह है कि जसप्रित को कप्तानी क्यों नहीं सौंपी गई, क्योंकि एक तेज गेंदबाज के रूप में, वह दोनों खेलों में शामिल नहीं हो सकते हैं। और वह पूरे मैच के दौरान मैदान पर नहीं रहेंगे. इसीलिए किसी और की जरुरत थी। कीपर होने के नाते केएल कार्रवाई के करीब होगा और यह एक स्वचालित पसंद है।”

उन्होंने आगे बताया कि “ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर है। टी20 को लेकर कोई भी चर्चा उसके बाद होगी। रोहित या विराट कोहली टी-20 खेलेंगे या नहीं, यह फॉर्म और चयनकर्ताओं के साथ चर्चा पर आधारित होगा। हमारे पास फैसला लेने के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज तक का समय है।”

बतौर कप्तान राहुल के रिकॉर्ड

FormatMatchesWonLostWinning %
Test32166.66
ODI74357.14
T20I110100
IPL51252450.98

Editors pick