Cricket
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मंहगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर, हुए जमकर ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मंहगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर, हुए जमकर ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद जमकर ट्रोल हुए शार्दुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद शार्दुलल ठाकुर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में काफी ज्यादा रन खर्च किए है, जिसके बाद नेटिजन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला था और ऑस्ट्रेलिया के 276 रनों पर ढेर कर दिया है। टीम को जीत के लिए 277 रन चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर ने अपने स्पेल के 10 ओवरों में 7.80 की इकॉनमी से 78 रन दिए है और एक भी विकेट उनके खाते में नहीं आया है, जिसके बाद नेटिजन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। शार्दुल के इस तरह के प्रदर्शन से फैंस खुश नहीं है। हालांकि शार्दुल को अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।

ऐसा रहा पहली पारी तक मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं। टीम के लिए डेविड वॉर्नर (52), जोश इंग्लिश (45), स्टीव स्मिथ (41 और मार्नस लाबुशेन 39 सबसे ज्यादा रन बनाए है। हालांकि टीम पहली पारी की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बुमराह, अश्विन और जडेजा के नाम 1-1 विकेट लगा।

देखें रिएक्शन

https://twitter.com/Delphy06/status/1705199794195706275
https://twitter.com/iSREENIWAS/status/1705198075957088651

Editors pick