Cricket
अगर वर्ल्ड कप 2023 में IND vs PAK के बीच हुआ सेमीफाइनल? इस वेन्यू पर होगा मैच

अगर वर्ल्ड कप 2023 में IND vs PAK के बीच हुआ सेमीफाइनल? इस वेन्यू पर होगा मैच

अगर वर्ल्ड कप 2023 में IND vs PAK के बीच हुआ सेमीफाइनल? इस वेन्यू पर होगा मैच
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल (ICC World Cup 2023 Schedule) जारी हो चुका है। टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं फाइनल मैच में इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी मुंबई (Mumbai) और कोलकाता (Kolkata) को सौंपी गई है। वहीं […]

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल (ICC World Cup 2023 Schedule) जारी हो चुका है। टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं फाइनल मैच में इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी मुंबई (Mumbai) और कोलकाता (Kolkata) को सौंपी गई है। वहीं अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) अगर सेमीफाइनल (World Cup semi-final) में पहुंचता है तो मैच किस मैदान पर खेला जाएगा?

आईसीसी की प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी ने फैंस को और ज्यादा उलझा दिया है। दरअसल, उसके मुताबिक अंक तालिका में पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर को खेलेगी। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों के लिए कुछ अपवाद भी रखे गए हैं। कई क्रिकेट फैंस इससे असमंजस में हैं।

टीम इंडिया करेगी कोलकाता का दौरा ?

वहीं अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्लालिफाई करता है तो वो अपना मैच मुंबई में खेलेगा। भारत के टॉप चार में किसी भी क्रम पर रहेगी तो से सेमीफाइनल मैच होता है तो भारतीय टीम को कोलकाता का दौरा करना होगा। आईसीसी के मुताबिक, पाकिस्तान टीम अपना सेमीफाइनल मैच किसी भी हाल में कोलकाता में ही खेलेगी।

मुंबई में नहीं खेलेगी पाकिस्तानी टीम

बता दें कि, राजनीतिक कारणों से पाकिस्तान टीम मुंबई में नहीं खेलेगी। कुछ राजनीतिक दल उसके वहां खेलने का सालों से विरोध कर रहे हैं। पीसीबी किसी तरह का विवाद नहीं चाहता है। यहां तक कि लीग राउंड में भी उसके तकरीबन सारे मैच दक्षिण भारत में ही खेलने हैं। हैदराबाद में पाकिस्तान को दो, बेंगलुरु में दो और चेन्नई में दो मैच खेले हैं। कोलकाता में पाकिस्तानी टीम को दो मैच खेलने उतरेगी, जबकि अहमदाबाद में महज एक ही मैच भारत के खिलाफ होगा।

Editors pick