Cricket
GT vs MI: मैच के बाद गले लगाने गए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने खुलेआम लगा दी डांट

GT vs MI: मैच के बाद गले लगाने गए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने खुलेआम लगा दी डांट

मैच के बाद गले लगाने गए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने लगा दी डांट-WATCH
GT vs MI IPL 2024: मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने कुछ अजीबोगरीब फैसले लिए जिसके चलते वह चर्चा का विषय बन गए हैं।

GT vs MI Rohit Sharma Hardik Pandya: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाढ़ हार्दिक पांड्या और उनके फैसलों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस सीजन के पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। जिसे लेकर फैंस पहले से नाराज थे। अब मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने कुछ अजीबोगरीब फैसले लिए जिसके चलते वह चर्चा का विषय बन गए हैं।

हार्दिक के फैसलों की आलोचना

हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को 30 यार्ड सर्किल से बाहर बाउंड्री पर जाकर फील्डिंग करने को कहा। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अपने आर्डर को बदल कर वह नीचे उतरे, जिसके बाढ़ उनकी आलोचना होने लगी। मैच के बाढ़ हार्दिक पांड्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के गले लगने के लिए गए। लेकिन उसी दौरान रोहित शर्मा ने हार्दिक को मैदान पर ही झाड़ दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के मालिक अनंत अंबानी का रिएक्शन भी सुर्ख़ियों में है।

यह भी पढ़ें: GT vs MI: हार्दिक पांड्या ने फील्ड पर रोहित शर्मा को दौड़ाया, फैंस हुए आग बबूला

मैच के बाद हार्दिक रोहित को गले लगाने गए

दरअसल, यह मैच के बाद का वीडियो है, जिसमें हार्दिक पांड्या पीछे से आकर रोहित शर्मा को गले लगाते हैं, जिसके बाद रोहित शर्मा कप्तान हार्दिक को डांटते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, रोहित शर्मा उन्हें मैच के दौरान उनकी गलतियों को समझा रहे हैं। उनके पीछे अनंत अंबानी भी मौजूद हैं और वह राशिद खान के साथ बातचीत कर रहे हैं। लेकिन उनका रिएक्शन भी वायरल होने लगा।

यह भी पढ़ें: IPL Points Table 2024 Live: आईपीएल की अंक तालिका, नेट रन रेट और सभी 10 टीमों की पोजीशन

GT ने MI को 6 रन से हराया

गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पैल के दम पर गुजरात को 168 पर रोका, लेकिन मुंबई इंडियंस पीछा करते हुए 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी।

Editors pick