Cricket
IPL 2024: कुछ ही घंटो में बिक गए CSK vs RCB मैच के टिकट, फैंस ने फ्रेंचाइज़ी पर लगाए गंभीर आरोप

IPL 2024: कुछ ही घंटो में बिक गए CSK vs RCB मैच के टिकट, फैंस ने फ्रेंचाइज़ी पर लगाए गंभीर आरोप

IPL 2024 के पहले मैच CSK vs RCB के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन विंडो शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाधित हो गई। जिससे फैंस फ्रेंचाइजी पर भड़क उठे।

Chennai vs Bangalore IPL 2024 Tickets: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच यानी चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबले के टिकट को लेकर फैंस के बीच बवाल मच गया है। दरअसल, ऑलनलाइन विंडो सोमवार सुबह ओपन होते ही सभी टिकट बिके हुए नजर आने लगे। इसके बाद फैंस ने फ्रेंचाइजी पर गंभीर आरोप लगाने भी शुरू कर दिए।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के टिकट 18 मार्च यानी सोमवार को सुबह 9:30 बजे से आधिकारिक विक्रेता पेटीएम इनसाइडर और बुकमायशो ऐप पर उपलब्ध होने थे। लेकिन जैसे ही विंडो ओपन हुई तो कुछ ही देर बाद टिकट की बिक्री फुल हो गई। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।

Chennai vs Bangalore IPL 2024 Tickets

इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान एमसस धोनी और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों की ही मैदान पर वापसी होनी है। जिसके चलते मुकाबले का उत्साह आसमान पर पहुंच गया है। इस मुकाबले के लिए टिक 1700 रुपये से लेकर 7500 रूपये तक उपलब्ध हैं।

यह भी देखेंः RCB Unbox Event Live Streaming: आरसीबी अनबॉक्स इवेंट कब और कहां देखें, जानें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले विराट कोहली RCB Unbox इवेंट के लिए बेंगलुरू हुए रवाना-WATCH

फ्रेंचाइजी पर भड़के फैंस

टिकट नहीं मिलने पर फैंस ने फ्रेंचाइजी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। सोशल मीडया पर फैंस ने आरोप लगाए कि टिकट सिर्फ कॉरापोरेट्स और वीआईपी के लिए ही रखे जाते हैं। फैंस को हर बार निराशा होती है।

Editors pick