Cricket
IPL 2024 से पहले विराट कोहली RCB Unbox इवेंट के लिए बेंगलुरू हुए रवाना-WATCH

IPL 2024 से पहले विराट कोहली RCB Unbox इवेंट के लिए बेंगलुरू हुए रवाना-WATCH

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली RCB Unbox Event इवेंट से पहलें बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं। सोमवार को वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।

आईपीएल 2024 के लिए विराट कोहली भारत वापिस आ चुके हैं और मैदान पर अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ही आरसीबी और सीएसके के बीच 22 मार्च खेला जाना है। इससे पहले विराट कोहली बेंगलुरू के लिए भी रवाना हो गए हैं।

आईपीएल में अभियान की शुरूआत करने से पहले फ्रेंचाइजी ने आरसीबी अनबॉक्स इवेंट रखा है, जो 19 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। विराट इस इवेंट एक दिन पहले यानी सोमवार सुबह बेंगलुरू रवाना हो गए हैं। उनकी एयरपोर्ट की वीडियो भी सामने आई है।

क्यों खास है आरसीबी अनबॉक्स इवेंट?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह इवेंट शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट में आरसीबी की सिर्फ जर्सी लांच ही नहीं की जाएगी, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के नए नाम का भी खुलासा किया जाएगा। जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस कार्यक्रम में विराट कोहली की उपस्थिति फैंस के उत्साह को दोगुना करेगी।

यह भी देखेंः IPL 2024: मिचेल स्टार्क किस तरह बन सकते हैं KKR की कमजोरी? आकाश चोपड़ा ने समझाया

यह भी देखेंः RCB का रुतबा हुआ कायम, IPL/WPL इतिहास में ट्रॉफी समेत सभी अवार्ड जीत रचा इतिहास

इस आईपीएल में विराट कोहली की मौजूदगी पर सभी की निगाहें होंगी। क्योंकि टूर्नामेंट आगामी टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से बेहद अहम होने वाला है। वहीं, कोहली की वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर चलीं अफवाहों के बीच यह महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि, स्टार बल्लेबाज के आईपीएल में अविश्वसनीय आंकड़े हैं और वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली आखिरी बार इस साल जनवरी में नजर आए थे। सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। इसके बाद से ही उनकी मैदान पर उपस्थिति नहीं है।

Editors pick