Cricket
Cricket World Cup 1983: कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया आज ही बनी थी विश्व विजेता, देखिए वर्ल्ड कप से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Cricket World Cup 1983: कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया आज ही बनी थी विश्व विजेता, देखिए वर्ल्ड कप से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Cricket World Cup 1983: कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया आज ही बनी थी विश्व विजेता, देखिए वर्ल्ड कप से जुड़ी Top 10 बड़ी बातें
Cricket World Cup 1983: कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया आज ही बनी थी विश्व विजेता, देखिए वर्ल्ड कप से जुड़ी 10 बड़ी बातें: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि आज ही के दिन (25 June) कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट […]

Cricket World Cup 1983: कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया आज ही बनी थी विश्व विजेता, देखिए वर्ल्ड कप से जुड़ी 10 बड़ी बातें: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि आज ही के दिन (25 June) कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता बनी थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बार की चैंपियन को वर्ल्ड कप फाइनल (Cricket World Cup Final 1983) में मात दी थी. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप फाइनल जीतना बिलकुल भी आसान नहीं था, क्योंकि खुद कप्तान कपिल देव कहते हैं कि वर्ल्ड कप में जाने से पहले हमारी टीम (Indian Team in 1983 World Cup) ने भी कभी नहीं सोचा था कि हम क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल जीत भी सकते हैं. कपिल देव ने एक प्रोग्राम में कहा था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 के आधे मैच खेलने के बाद हमने एहसास किया कि हमारी भारतीय क्रिकेट टीम भी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है.

Cricket World Cup 1983 – क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  • हाईएस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के नाम 1983 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड है. कपिल देव ने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 175 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी.
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज Roger Binny – भारतीय गेंदबाज रॉजर बिन्नी ने वर्ल्ड कप 1983 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे, उन्होंने कुल 18 विकेट लिए थे.
  • लाल गेंद से हुआ था वर्ल्ड कप 1983 – आज क्रिकेट वर्ल्ड कप वाइट गेंद से खेला जाता है, लेकिन 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैच लाल गेंद से हुए थे और सभी मैच दिन में खेले गए थे.
  • टीम का सर्वाधिक स्कोर – पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 338 रन बनाए थे, जो 1983 क्रिकेट वर्ल्ड में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था.
  • 1983 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर – इंग्लैंड के डेविड गोवर ने वर्ल्ड कप में 384 रन बनाए थे, जो किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन थे.
  • मदनलाल और मोहिंदर अमरनाथ ने फाइनल में मचाया था धमाल – मात्र 183 रनों को डिफेंड करते हुए भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी, भारत के लिए मदनलाल और मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- SA vs WI T20 Series: साउथ अफ़्रीकी प्लेयर Dwaine Pretorius हुए कोरोना पॉजिटिव, टी20 सीरीज से हुए बाहर, Wiaan Mulder को मिला मौका

  • मेजबान इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया – भारत मेजबान इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी.
  • 60 ओवर का था वर्ल्ड कप 1983 फाइनल – आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 50 ओवरों का खेला जाता है, लेकिन पहले 60 ओवरों का एकदिवसीय मैच होता था. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 60 ओवरों का खेला गया था.
  • बेहद कम स्कोर को डिफेंड करते हुए जीता था वर्ल्ड कप 1983 का फाइनल – 983 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और वेस्ट इंडीज के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 183 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी, उसके बाद किसी ने सोचा भी नहीं था कि टीम इंडिया इस छोटे से लक्ष्य को डिफेंड कर लेगी और विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लेगी.
  • मोहिंदर अमरनाथ थे वर्ल्ड कप फाइनल के मैं ऑफ द मैच – मोहिंदर अमरनाथ ने 7 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे, जिस बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 1983 का खिताब अपने नाम कर पाई. मोहिंदर अमरनाथ ने इससे पहले भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 26 रन बनाए थे.

Editors pick