Cricket
ऑस्ट्रेलिया ने जारी की वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-20 किट्स, 2 भारतीय जर्सियां शामिल, WC 2023 की किट भी लॉन्च

ऑस्ट्रेलिया ने जारी की वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-20 किट्स, 2 भारतीय जर्सियां शामिल, WC 2023 की किट भी लॉन्च

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी की वनडे वर्ल्ड इतिहास की टॉप-20 किट्स
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-20 एतिहासिक किट्स की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में पहला स्थान खुद को दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की 20 एतिहासिक किट्स की लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी भी लांच की है। वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-20 किट्स में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दो जर्सी को शामिल किया है। नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप इतिहास की टॉप-20 किट्स जारी की है, जिसमें खुद को पहला स्थान दिया है और इस लिस्ट में भारत की दो जर्सियों को शामिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी नई जर्सी लांच की है। इस विश्व कप जर्सी में फर्स्ट नेशंस कलाकृति है, जिसे आंटी फियोना क्लार्क द्वारा डिजाइन किया गया था।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप-20 किट्स

  1. ऑस्ट्रेलिया (1999)

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 1999 जर्सी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया है। इस जर्सी में टीम ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप भी जीता था। ऑस्ट्रेलिया की इस जर्सी में हारे कलर के सितारे थे और उनकी कॉलर भी हरे हुआ करते थे। यह जर्सी कई दिग्गजों को बेहद पसंद थी।

  1. पाकिस्तान (1999)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की साल 1999 की जर्सी को दूसरा स्थान दिया है। पाकिस्तान की यह जर्सी हलके हारे कलर की थी और बीच में एक बड़ा हरा सितारा बना हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी शानदार लग रहे थे।

  1. इंग्लैंड 2019

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की साल 2019 वर्ल्ड कप जर्सी को तीसरा स्थान दिया है। इसी साल इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप खिताब भी अपने नाम किया था। इंग्लैंड के हलके नीले रंग की जर्सी को तीसरा स्थाम मिला है।

  1. स्कॉटलैंड (2015)

स्कॉटलैंड की गहरे नीले और बैंगनी रंग के अद्भुत शेड्स इसे 2015 विश्व कप से सबसे अलग बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉलैंड के 2015 वर्ल्ड कप जर्सी को चौथे स्थान पर रखा है।

  1. भारत (2019)

भारतीय ध्वज पर नारंगी रंग से बनाई गई है, एक आकर्षक कंट्रास्ट देने के लिए इसे नेवी-ब्लू बेस पर उपयोग किया गया है। हालांकि इस जर्सी को सिर्फ एक ही बार पहना गया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की 2019 वर्ल्ड कप जर्सी को पांचवां स्थान दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 6वां स्थान साउथ अफ्रीका की साल 2003 वर्ल्ड कप जर्सी को रखा है। इसके बाद पाकिस्तान की 1992 जर्सी को सातवें स्थान पर दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने खुद की साल 2007 की वर्ल्ड कप जर्सी को 8वें स्थान पर रखा है। इसके बाद साल 1999 की केन्या की साल 1999 वर्ल्ड कप जर्सी को 9वां स्थान दिया है। जबकि न्यूलैंड की साल 2019 वर्ल्ड कप जर्सी को 10वां स्थान मिला है।

ऑस्ट्रेलिया ने 11वें स्थान पर जिम्बाब्वे की 1999 जर्सी को दिया है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की साल 1999 की जर्सी को 12वां स्थान मिला है। श्रीलंका की 1992 की वर्ल्ड कप जर्सी 13वां स्थान मिला है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत की साल 2019 के अलावा साल 2003 की जर्सी को 14वां स्थान मिला है। बांग्लादेश की साल 2011 की जर्सी को 15वां स्थान मिला है। इसके अलावा नीदरलैंड की साल 2003 वर्ल्ड कप जर्सी को 16वां स्थान मिला है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस लिस्ट में अपनी तीन बार जर्सी को रखा है। साल 1999, 2007 और अब साल 2003 की जर्सी को 17वां स्थान दिया है। वहीं पाकिस्तान की 2015 की जर्सी को 18वां स्थाम मिला है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 1996 की वेस्टइंडीज जर्सी को 19वां स्थान दिया है। साल 2007 की कनाडा जर्सी को 20वां स्थान दिया है।

देखें टॉप-20 किट्स

Editors pick