Cricket
BAN vs SL 3rd ODI Pitch Report: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

BAN vs SL 3rd ODI Pitch Report: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

BAN vs SL 3rd ODI Pitch Report: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
BAN vs SL 3rd ODI Pitch Report: दूसरा वनडे जीतने के बाद अब श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने के लिए तैयार है।

BAN vs SL 3rd ODI Pitch Report: दूसरा वनडे जीतने के बाद अब श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का यह आखिरी और अंतिम मुकाबला 18 मार्च को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। चलिए जानते हैं चट्टोग्राम की पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज़्यादा मदद।

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi

ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच पर पेसर या स्पिनर कौन से गेंदबाज ज्यादा विकेट निकालते है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है क्योंकि इससे पिच को समझने में काफी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में पेसर को स्पिनर से थोड़ी सी अधिक मदद मिलती है लेकिन स्पिनर भी अच्छे विकेट निकालते है। पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 56% विकेट और स्पिनर ने 44% विकेट लिए है।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, कामिंडु मेंडिस, सहान अराचिगे, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय

बांग्लादेश ने तीसरे वनडे के लिए स्क्वाड का एलान अभी नहीं किया

Editors pick