Cricket
GT vs MI: ‘अभी 13 मैच बाकी हैं’, टाइटंस से हार के बाद कप्तान पंड्या ने दिया दिलासा

GT vs MI: ‘अभी 13 मैच बाकी हैं’, टाइटंस से हार के बाद कप्तान पंड्या ने दिया दिलासा

कल का आईपीएल मैच किसने जीता 2024
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 का पहला मैच गुजरात टाइटंस से 6 रनों के अंतर से गंवा दिया।

GT vs MI Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या सीजन का पहला मैच शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के हाथों हार गए हैं। युवा बल्लेबाजी की कप्तानी वाली टीम ने एमआई को 6 रनों से धूल चटा दी। मैच के बाद पंड्या ने हार के कुछ कारणों पर जोर दिया है और मजबूत वापसी करने का दावा किया है।

शुरूआत से मुकाबले में मजबूत चल रही एमआई के मुंह से गुजरत टाइटंस ने जीत छीनी। आखिरी ओवरों में मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉन और उमेश यादव के पेस अटैक ने मुंबई के बल्लेबाजों को झकझोर दिया। कप्तान पंड्या का मानना है कि विकेटों के गिरने के चलते टीम ने मोमेंटम खो दिया था।

हार्दिक ने हार के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, “जाहिर तौर पर हमने उन 42 रनों का पीछा करने के लिए खुद को मजबूत किया, लेकिन यह उन दिनों में से एक था जब हमने देखा कि स्कोर (आखिरी) पांच ओवरों की तुलना में काफी रह गया था। मुझे लगता है कि हमने वहां थोड़ी सी गति खो दी। कोई बात नहीं अभी 13 मैच बाकी हैं।”

यह भी देखेंः GT vs MI: जसप्रीत बुमराह ने अहमदाबाद में मचाया गदर, 3 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

यह भी पढ़ें: GT vs MI: ‘मैंने सब कर लिया है’, रोहित ने IPL 2024 की तैयारियों बारे में किया खुलासा

मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में महज 7 रन दूर रह गई। आखिरी के दो ओवरों में स्पेंसर जॉन और उमेश यादव ने 2-2 विकेट चटकाए दिए, जिसका दबाव एमआई झेल नहीं पाई और वे 161/9 का स्कोर ही खड़ा कर सके।

Editors pick