Cricket
WI VS AUS 2ND T2OI LIVE: वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 56 रनों से जीता मुकाबला

WI VS AUS 2ND T2OI LIVE: वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 56 रनों से जीता मुकाबला

WI VS AUS 2ND T2OI LIVE
WI VS AUS 2ND T2OI LIVE: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई, वेस्टइंडीज ने दिया 197 रनों का लक्ष्य; WI 196/4 (20); Follow Live Updates- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20I रविवार सुबह […]

WI VS AUS 2ND T2OI LIVE: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई, वेस्टइंडीज ने दिया 197 रनों का लक्ष्य; WI 196/4 (20); Follow Live Updates- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20I रविवार सुबह सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पहला टी20 वेस्टइंडीज ने 18 रन से जीता था. 

शिमरोन हेटमायर के तूफानी अर्धशतक और ड्वेन ब्रोवा के साथ उनकी 103 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया को 56 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

हेटमायर ने रन आउट होने से पहले 36 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। उन्होंने ड्वेन ब्रावो (34 गेंद में नाबाद 47, तीन छक्के, एक चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 103 रन जोड़े जब टीम 59 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। ब्रावो ने अंतिम 2.1 ओवर में आंद्रे रसेल (आठ गेंद में नाबाद 24, दो छक्के, दो चौके) के साथ 34 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया।
 वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम 10 ओवर में 123 रन जोड़े।

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श (54) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे जिससे टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। मार्श के अलावा मोइजेस हेनरिक्स (19) और जोश फिलिप (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

वेस्टइंडीज की ओर से लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने 29 रन देकर तीन जबकि शेल्डन कोटरेल ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

 

 

12th Over- मिशेल मार्श ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है. 

9th Over- फिलिपी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे

7th Over- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नहीं बटोर पा रहे ज्यादा रन

5th Over- ऑस्ट्रेलिया की टीम 32 रन ही बना सकी है. 

2nd Over- पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

1st Over- शेल्डन कॉटरेल ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजा. 

Australia Innings: 140/10 (18); lost by 56 runs

Batsmen   R B 4S 6S SR
Matthew Wade (WK) c AD Russell b Sheldon Cottrell 0 2 0 0 0.00
Aaron Finch (C) b FH Edwards 6 8 0 0 75.00
Mitchell Marsh c DJ Bravo b Hayden Walsh 54 42 5 1 128.57
Josh Philippe b Hayden Walsh 13 12 1 0 108.33
Moises Henriques c Fabian Allen b Hayden Walsh 19 21 0 1 90.48
Ben McDermott c DJ Bravo b AD Russell 7 6 1 0 116.67
Daniel Christian b DJ Bravo 9 10 1 0 90.00
Ashton Agar runout (Nicholas Pooran / Lendl Simmons) 1 1 0 0 100.00
Mitchell Starc Not out 8 8 0 0 100.00
Adam Zampa c (sub AJ Hosein) b Sheldon Cottrell 3 4 0 0 75.00
Josh Hazlewood b CH Gayle 4 2 1 0 200.00
Extra 16 (b 4, w 10, nb 0, lb 2)
Total 140/10 (19.2)
Yet To Bat  
BOWLING O M R W ECON
Sheldon Cottrell 3 0 22 2 7.33
Fidel Edwards 1.5 0 8 1 4.36
Lendl Simmons 0.1 0 1 0 6.00
Andre Russell 3 0 22 1 7.33
Dwayne Bravo 3 0 29 1 9.67
Fabian Allen 4 0 22 0 5.50
Hayden Walsh 4 0 29 3 7.25
Chris Gayle 0.2 0 1 1 3.00
Fall Of Wickets FOW Over
MS Wade 1-0 0.2
AJ Finch 2-19 3.1
JR Philippe 3-58 7.5
MR Marsh 4-101 13.2
BR McDermott 5-111 14.6
Moises Henriques 6-112 15.2
AC Agar 7-113 15.4
DT Christian 8-124 17.1
A Zampa 9-134 18.5
Josh Hazlewood 10-140 19.2
 
WI vs AUS 2nd T20: West Indies beat Australia:

West Indies Innings: 196/4 (20 ovs)

Batsmen   R B 4S 6S SR
Lendl Simmons c MS Wade b Josh Hazlewood 31 21 1 3 147.62
Andre Fletcher b AC Agar 9 7 0 1 128.57
Chris Gayle b MR Marsh 13 16 2 0 81.25
Shimron Hetmyer c MS Wade b Josh Hazlewood 61 36 2 4 169.44
Dwayne Bravo Not out 47 34 1 3 138.24
Andre Russell Not out 24 8 2 2 300.00
Extra 11 (b 0, w 6, nb 2, lb 3)
Total 196/4 (20)
Yet To Bat Nicholas PooranFabian AllenHayden WalshSheldon CottrellFH Edwards
BOWLING O M R W ECON
Mitchell Starc 4 0 49 0 12.25
Josh Hazlewood 4 0 40 2 10.00
Ashton Agar 4 0 28 1 7.00
Adam Zampa 4 0 36 0 9.00
Mitchell Marsh 2 0 18 1 9.00
Daniel Christian 2 0 22 0 11.00
Fall Of Wickets FOW Over
ADS Fletcher 1-13 2.4
Lendl Simmons 2-44 5.3
CH Gayle 3-59 7.4
Shimron Hetmyer 4-162 17.5

शिमरोन हेटमायर और ड्वेन ब्रावो ने 103 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है. हेटमायर ने 36 गेंद में 61 रन की पारी खेली. ब्रावो ने 34 गेंद में 47 रन बनाए. आंद्रे रसल ने 8 गेंद में 24 रन की धमाकेदार पारी खेली. लिंडल सिमंस ने 21 गेंद में 31 रन बनाए. क्रिस गेल ने 16 गेंद 13 रन बनाए और वो एक बार खराब पारी खेलकर बाहर गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड, अगर और मार्श को 1-1 विकेट मिला. 

 

20- वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं. रसल ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन बनाए. 

18- मिचेल स्टार्क काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए. 

17th Over- शानदार लय में दिख रहे हेटमायर अपनी पारी में 4 छक्के लगा चुके थे और एक रन चुराने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिए वो रन आउट हुए

16th Over- Dan Christian ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. खतरनाक फॉर्म में दिख रहे दोनों बल्लेबाज इस ओवर से  सिर्फ 6 रन बना सके. 

15th over- शिमरोन हेटमायर ने एडम जम्पा की पहली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. विंडीज टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 

12th over- ब्रावो और हेटमायर रन गति को तेजी से बढ़ा रहे है. पिछले 9 गेंदों में 3 छक्के लग चुके हैं. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने अपनी पारी में 100 रन पूरे किए.

11th over- वेस्टइंडीज ने 78 रन बना लिए हैं. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं.

पहला टी20 हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि पहले मैच में जीते के हीरो रहे ओबेद मैककॉय को वेस्टइंडीज ने बाहर कर दिया हैं, एविन लुईस के साथ यही हुआ है. कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन टीम की अगुवाई कर रहे हैं, जो हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे हैं.

Teams ( WI vs AUS 2nd T20)

WI vs AUS 2nd T20 LIVE Streaming: West Indies XI: Lendl Simmons, Andre Fletcher, Chris Gayle, Shimron Hetmyer, Nicholas Pooran (C/WK), Dwayne Bravo, Andre Russell, Fabian Allen, Hayden Walsh Jr, Sheldon Cottrell, Fidel Edwards.

Playing XI: Australia: Aaron Finch (captain), Matthew Wade (wk), Mitchell Marsh, Josh Philippe, Moises Henriques, Ben McDermott, Dan Christian, Ashton Agar, Mitchell Starc, Adam Zampa, Josh Hazlewood.

WI vs AUS Today Match Details

Windies vs Australia, 2nd T20I
Australia Tour of Windies, 2021
Date – 11 July 2021
Time: 05:00 AM IST
Venue: Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia
Live – FanCode in India

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia 2nd T20) के बीच सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में शुक्रवार को पहला टी-20 मैच हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकार पहला मैच अपने नाम कर लिया। पहले मैच में शानदान जीत दर्ज करने के बाद अब वेस्टइंडीज दूसरे टी-20 के लिए तैयार है। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।

WI VS AUS 2ND T2OI Live Streaming- इस गेम में वेस्टइंडीज ने दिखा दिया कि उन्हें खतरनाक टीम क्यों कहा जाता है। पहले टी-20 में गेंदबाजों ने अपना पूरा जोर लगा दिया। गेंदबाजी में स्पीनरों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं ओबेड मैकॉय ने तो हारी हुई बाजी ही पलट दी। इसके साथ ही बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली और 28 गेंदों में 51 रन बनाए।

ये भी पढ़ें – वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर जीता पहला मैच, Obed McCoy ने झटके 4 विकेट

West Indies vs Australia 2nd T20 Squad

कायरन पोलार्ड की चोट ने उन्हें पिछले गेम से बाहर रहने के लिए मजबूर कर दिया था। अभी तक उनके स्वस्थ होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर वो स्वस्थ होते हैं, तो शिमरोन हेटमायर को रिप्लेस कर सकते हैं।

West Indies vs Australia T20- वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर / कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन (w/c), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श, ओबेद मैककॉय, फिदेल एडवर्ड्स

West Indies vs Australia T20- ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, जोश फिलिप, मोइसेस हेनरिक्स, बेन मैकडरमोट, डेनियल क्रिश्चियन, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

WI VS AUS 2ND T2OI Live Streaming

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 11 जुलाई को 5 बजे सुबह से खेला जाएगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी वापसी की पूरी कोशिश करेगी।

 

Editors pick