Cricket
WI vs AUS 1st T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर जीता पहला मैच, Obed McCoy ने झटके 4 विकेट

WI vs AUS 1st T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर जीता पहला मैच, Obed McCoy ने झटके 4 विकेट

WI vs AUS 1st T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर जीता पहला मैच, Obed McCoy ने झटके 4 विकेट
WI vs AUS 1st T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर जीता पहला मैच, Obed McCoy ने झटके 4 विकेट- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार […]

WI vs AUS 1st T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर जीता पहला मैच, Obed McCoy ने झटके 4 विकेट- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में पांच मैचों की ट्वेंटी 20 सीरीज की शुरुआत हुई.

आस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों के ‘फ्लॉप शो’ का फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में शुक्रवार को 18 रन से जीत दर्ज की । मेजबान ने पहले बल्लेबाज के लिये भेजे जाने पर छह विकेट पर 145 रन बनाये । आंद्रे रसेल ने 28 गेंद में 51 और लैंडल सिमंस ने 27 रन जोड़े ।

जवाब में आस्ट्रेलिया ने एक समय तीन विकेट पर 70 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये और 16 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई । उबेद मैकॉय ने 26 रन देकर चार और हेडन वॉल्श ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये । ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाये और बाद में दो विकेट भी लिये । जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाये । सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 14 गेंद में 33 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके ।

मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के विरोध में चल रही मुहिम को समर्थन दिया । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में बयान जारी करके कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम नस्लवाद आधारित भेदभाव के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के साथ है । इसीलिये हमारे खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के साथ घुटने के बल बैठने का फैसला किया ।’’

WI vs AUS 1st T20- ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान अरोन फिंच सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला और आउट होने से पहले 14 गेंद में 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं मिशेल मार्शन ने 31 गेंद में 51 रन बनाए. हेनरिक्स ने 16 रन बनाए. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. उन्होंने 127 रन बनाए.

WI vs AUS 1st T20:  Australia Innings 127/10 (16 ov)
Batsmen   R B 4S 6S SR
Matthew Wade (WK) c Shimron Hetmyer b AD Russell 33 14 1 3 235.71
Aaron Finch (C) c Evin Lewis b Fabian Allen 4 5 0 0 80.00
Mitchell Marsh c & b Hayden Walsh 51 31 5 2 164.52
Josh Philippe c DJ Bravo b OC McCoy 1 4 0 0 25.00
Moises Henriques c DJ Bravo b Fabian Allen 16 8 0 2 200.00
Ben McDermott b Hayden Walsh 2 6 0 0 33.33
Daniel Christian c DJ Bravo b Hayden Walsh 10 12 0 0 83.33
Ashton Agar c & b OC McCoy 1 5 0 0 20.00
Mitchell Starc c Fabian Allen b OC McCoy 3 8 0 0 37.50
Adam Zampa Not out 1 2 0 0 50.00
Josh Hazlewood c Nicholas Pooran b OC McCoy 0 1 0 0 0.00
Extra 6 (b 0, w 5, nb 0, lb 1)
Total 127/10 (16)
Yet To Bat  
BOWLING O M R W ECON
Fidel Edwards 2 0 24 0 12.00
Fabian Allen 3 0 24 2 8.00
Andre Russell 1 0 14 1 14.00
Dwayne Bravo 2 0 16 0 8.00
Obed McCoy 4 0 26 4 6.50
Hayden Walsh 4 0 23 3 5.75
Fall Of Wickets FOW Over
AJ Finch 1-8 1.1
MS Wade 2-46 3.6
JR Philippe 3-53 5.1
Moises Henriques 4-89 7.5
BR McDermott 5-108 10.3
MR Marsh 6-117 12.3
AC Agar 7-122 13.5
DT Christian 8-125 14.3
Mitchell Starc 9-126 15.4
Josh Hazlewood 10-127 15.6

 
 

WI vs AUS 1st T20- वेस्टंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसल ने सर्वाधिक 28 गेंद में 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. सिंमस ने 27 रन और हेटमायर ने 20 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और मिशेल मार्श ने दो विकेट लिए.

WI – 145/6 (20 ov)
Batsmen   R B 4S 6S SR
Lendl Simmons c MS Wade b MR Marsh 27 28 2 2 96.43
Evin Lewis c MR Marsh b Josh Hazlewood 0 2 0 0 0.00
Chris Gayle c AC Agar b Josh Hazlewood 4 10 1 0 40.00
Shimron Hetmyer c Mitchell Starc b MR Marsh 20 25 1 0 80.00
Nicholas Pooran (WK/C) runout (JR Philippe) 17 16 3 0 106.25
Andre Russell b Josh Hazlewood 51 28 3 5 182.14
Fabian Allen Not out 8 8 0 0 100.00
Dwayne Bravo Not out 7 3 0 1 233.33
Extra 11 (b 0, w 5, nb 0, lb 6)
Total 145/6 (20)
Yet To Bat Hayden WalshOC McCoyFH Edwards
BOWLING O M R W ECON
Mitchell Starc 4 0 40 0 10.00
Josh Hazlewood 4 1 12 3 3.00
Ashton Agar 3 0 28 0 9.33
Adam Zampa 3 0 23 0 7.67
Mitchell Marsh 4 0 26 2 6.50
Daniel Christian 2 0 10 0 5.00
Fall Of Wickets FOW Over
Evin Lewis 1-8 1.2
CH Gayle 2-24 5.5
Lendl Simmons 3-35 7.3
Nicholas Pooran 4-65 11.5
Shimron Hetmyer 5-99 15.6
AD Russell 6-137 19.2
 

WestIndies vs Australia 1st T20  – टीमें – 

West Indies vs Australia T20- वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (w/c), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श, ओबेद मैककॉय, फिदेल एडवर्ड्स

West Indies vs Australia T20-  ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, जोश फिलिप, मोइसेस हेनरिक्स, बेन मैकडरमोट, डेनियल क्रिश्चियन, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

WI vs AUS live, West Indies vs Australia T20- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से चार महीने के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज खेलेगी। वो 5 मैचों की T20I सीरीज, 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत नौ जुलाई से होगी जिसमें वेस्टइंडीज का चैंपियन टाइटल दांव पर होगा। वे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20ई सीरीज 3-2 से हार गए थे। घरेलू सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भले ही कागजों पर थोड़े आगे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने दिन में खेल का संदर्भ बदल सकते हैं। टी20 सीरीज के बाद 24 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी।

WI vs AUS live, West Indies vs Australia 2021: स्क्वाड

West Indies vs Australia T20- West Indies T20I squad: Chris Gayle, Shimron Hetmyer, Evin Lewis, Lendl Simmons, Kieron Pollard (C), Fabian Allen, Dwayne Bravo, Jason Holder, Andre Russell, Nicholas Pooran, Andre Fletcher, Sheldon Cottrell, Fidel Edwards, Akeal Hosein, Obed McCoy, Kevin Sinclair, Oshane Thomas, Hayden Walsh.

WI vs AUS live, West Indies vs Australia T20- Australia T20I & ODI squad: Aaron Finch (C), Moises Henriques, Mitchell Marsh, Ashton Turner, Ashton Agar, Daniel Christian, Alex Carey, Ben McDermott, Josh Philippe, Matthew Wade, Wes Agar, Jason Behrendorff, Josh Hazlewood, Riley Meredith, Mitchell Starc, Mitchell Swepson, Andrew Tye, Adam Zampa.

 

Editors pick