Cricket
Vijay Hazare Trophy: केरल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया, कप्तान Ruturaj Gaikwad का शतक भी नहीं आया काम

Vijay Hazare Trophy: केरल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया, कप्तान Ruturaj Gaikwad का शतक भी नहीं आया काम

Vijay Hazare Trophy: Kerala ने Maharashtra को 4 विकेट से हराया, कप्तान Ruturaj Gaikwad का शतक भी नहीं आया काम Kerala beat Maharashtra
Ruturaj Gaikwad-Kerala-Maharashtra: विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप डी मैच में शनिवार को केरल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया (Kerala beat Maharashtra)। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 129 गेंद में 124 रन की पारी खेली। लेकिन यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। गायकवाड़ा का यह लगातार तीसरा […]

Ruturaj Gaikwad-Kerala-Maharashtra: विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप डी मैच में शनिवार को केरल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया (Kerala beat Maharashtra)। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 129 गेंद में 124 रन की पारी खेली। लेकिन यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। गायकवाड़ा का यह लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले वह मध्यप्रदेश के खिलाफ 136 और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 154* रन बना चुके हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Vijay Hazare Trophy-Kerala beat Maharashtra: महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही और टीम ने 22 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने पारी को संभाला और 129 गेंद में 124 रन की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के जमाये। तेजी से रन बनाने चलते वह 46वें ओवर में तेज गेंदबाज सुरेश विश्वेशर को विकेट दे बैठे। इसका टीम को नुकसान हुआ। टीम अंतिम पांच ओवर में 42 रन ही जोड़ पाई और 50 ओवर में आठ विकेट 291 रन ही बना सकी।

Ruturaj Gaikwad-Kerala-Maharashtra: वहीं केरल के तेज गेंदबाज एम डी निधिश ने 49 रन देकर पांच विकेट चटकाये। इसमें आक्रामक राहुल त्रिपाठी का भी विकेट शामिल है जो शतक लगाने से चूक गए। महाराष्ट्र के उप कप्तान ने 108 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके शामिल हैं। उन्होंने कप्तान गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की भागीदारी की।

  • निधिश ने फॉर्म में चल रहे नौशाद शेख (05) का विकेट जबकि डेब्यू कर रहे सुरेश ने गायकवाड़ का विकेट झटका।
  • इसके जवाब में केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केरल ने 10.3 ओवर में 35 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे।
  • लेकिन विष्णु विनोद ने संयमित पारी खेली। उन्होंने 82 गेंद में नाबाद 100 (आठ चौके, दो छक्के) बनाये।
  • उन्हें जोमोन जोसफ का अच्छा साथ मिलाद्ध। जोसफ ने 70 गेंद में दो चौके और चार छक्के से नाबाद 71 रन की पारी खेली।
  • इन दोनों ने नाबाद 174 रन की भागीदारी से और टीम को 48.5 ओवर में जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें: India ODI squad for SA: विजय हजारे ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad ने लगाई शतकों की हैट्रिक, क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में होगा चयन ?

ग्रुप के अन्य मैचों का हाल
Vijay Hazare Trophy: ग्रुप के अन्य मैचों में मध्यप्रदेश ने अभिषेक भंडारी (106) के शतक और वेंकटेश अय्यर (71) और शुभम शर्मा (70) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 33 रन बनाए। इसके बाद उत्तराखंड को 50 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन पर समेट दिया और 77 रन से जीत हासिल की। एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने चंडीढ़ग को 44 रन से हरा दिया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick