Cricket
India ODI squad for SA: विजय हजारे ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad ने लगाई शतकों की हैट्रिक, क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में होगा चयन ?

India ODI squad for SA: विजय हजारे ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad ने लगाई शतकों की हैट्रिक, क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में होगा चयन ?

Vijay Hazare Trophy: Ruturaj Gaikwad के चौथे शतक के बावजूद Maharashtra बाहर, Kerala और Madhya Pradesh नॉकआउट में
India ODI squad for SA-India vs South Africa: आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। गायकवाड़ ने पिछले चार दिनों में तीसरा शतक जड़ दिया है। शनिवार को राजकोट में महाराष्ट्र और केरल […]

India ODI squad for SA-India vs South Africa: आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। गायकवाड़ ने पिछले चार दिनों में तीसरा शतक जड़ दिया है। शनिवार को राजकोट में महाराष्ट्र और केरल के बीच खेले जा रहे मैच में गायकवाड़ ने 110 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 129 गेंदों पर 124 रन बनाए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे (India tour of South Africa ) के लिए वनडे टीम में उनका चयन हो सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

मध्यप्रदेश के खिलाफ जड़े थे 136 रन
इस पहले महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंद पर 136 रन बनाए थे। जिसमें 14 चौके और 4 छक्के जड़े थे। फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 143 गेंद का सामना किया था और14 चौके और 5 छक्के लगाए थे। पहले तीन मैचों में तीन शतकों के साथ वह अब केवल तीन पारियों में टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर (414) हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ (827) और देवदत्त पडिक्कल (737) के नाम सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
Ruturaj Gaikwad-Vijay Hazare Trophy-India tour of South Africa: आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया था। लीग की पहली दो पारियों में असफल होने के बाद गायकवाड़ ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की की बल्कि फाफ डु प्लेसिस के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारी की। उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 635 रन बनाए।

ऑरेंज कैप हासिल की थी
India ODI squad for SA-India vs South Africa: इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे। ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में 64 चौके और 23 छक्के भी जड़े थे। महाराष्ट्र के कप्तान लीग के टॉप रन स्कोरर थे और उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की थी। 24 साल के गायकवाड़ टूर्नामेंट के अब तक के सबसे युवा ऑरेंज कैप विनर बने थे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिलाब अपने नाम किया था।

2021 में ऋतुराज गायकवाड़

  • आईपीएल 2021: 16 मैचों में 635 रन @45.35
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 5 मैचों में 259 रन @ 51.80
  • विजय हजारे ट्रॉफी : तीन मैचों में 414 रन

विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मुकाबले

  • मध्य प्रदेश के खिलाफ रन: 136
  • छत्तीसगढ़ के खिलाफ रन: 154*
  • केरल के खिलाफ रन: 124

SA दौरे पर टीम में बना सकते हैं जगह
3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो गया है जबकि वनडे टीम का चयन अभी बाकि है। ऐसे में जब भारतीय वनडे टीम का चयन किया जाएगा तो ऋतुराज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्क्वार्ड में जगह मिलने के पूरे आसार हैं। हालांकि ओपनर के तौर पर उन्हें टीम में जगह मिलना संभव नहीं है। अगर केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली में से कोई एक चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है।

क्या बोले आकाश चोपड़ा
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर कहा ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के आज और भारत के कल हैं। वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑरेंज कैप और इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड एक ही खिलाड़ी को मिला है। उन्होंने हर चीज में टॉप किया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick