Cricket
T20 World Cup 2021: भारत को चैंपियन बनाने की उम्मीदों के साथ दुबई पहुंचे Ravi Shastri, उनके कार्यकाल का यह आखिरी टूर्नामेंट

T20 World Cup 2021: भारत को चैंपियन बनाने की उम्मीदों के साथ दुबई पहुंचे Ravi Shastri, उनके कार्यकाल का यह आखिरी टूर्नामेंट

T20 World Cup 2021: भारत को चैंपियन बनाने के लिए दुबई पहुंचे Ravi Shastri- Team India, India T20 World Cup Schedule, India T20 World Cup squad
T20 World Cup 2021- Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई पहुंच गए हैं। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के अन्य कोचिंग स्टाफ 7 अक्टूबर को वहां पहुंचेंगे। दुबई में 6 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। टीम इंडिया दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स के होटल में […]

T20 World Cup 2021- Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई पहुंच गए हैं। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के अन्य कोचिंग स्टाफ 7 अक्टूबर को वहां पहुंचेंगे। दुबई में 6 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। टीम इंडिया दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स के होटल में ठहरेगी। शास्त्री वहीं पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।

T20 World Cup 2021- Ravi Shastri: रवि शास्त्री को 7 अक्टूबर को गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर सहित अन्य कोचों के साथ दुबई के लिए रवाना होना था, लेकिन वह पहले ही पहुंच गए। टी 20 विश्व कप शिविर के लिए दुबई में आईपीएल 2021 के फाइनलिस्ट को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ी भारतीय बायो-बबल में शामिल होंगे।

T20 World Cup 2021- Ravi Shastri: विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और मेंटर एमएस धोनी 14 अक्टूबर तक उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी टीमें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार 7 अक्टूबर के बाद बायो-बबल में शामिल होने के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ा इंतजार करना होगा। उनकी टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: Rashid Latif ने Team India की तारीफ में कही बड़ी बात, पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

T20 World Cup 2021- Ravi Shastri: भारत (Team India) 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। विराट कोहली का टी20 कप्तान और रवि शास्त्री का कोच के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा। रवि शास्त्री इस मेगा इवेंट के बाद कोच पद से हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

T20 World Cup 2021, Ravi Shastri, Team India, India T20 World Cup Schedule, India T20 World Cup squad

India T20 World Cup Schedule- India T20 World Cup squad: रवि शास्त्री ने कहा था, “मैं मानता हूं कि मैंने वह सब हासिल कर लिया है जो मैं चाहता था। नंबर 1 के रूप में पांच साल (टेस्ट क्रिकेट में), ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीतने के लिए और इंग्लैंड में सीरीज जीतना। मैंने इस गर्मी की शुरुआत में माइकल एथर्टन से बात की थी और कहा था कि मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर और इंग्लैंड में कोविड-19 काल में जीत हासिल करना सबसे अच्छा है। हम इंग्लैंड में 2-1 से आगे हैं। जिस तरह से हम लॉर्ड्स और ओवल में खेले, वह विशेष था।”

Also Read: T20 World Cup: On his last assignment as India coach, Ravi Shastri leaves for Dubai with high-hopes

India T20 World Cup Schedule- India T20 World Cup squad: विराट कोहली (कप्तान, RCB), रोहित शर्मा (उपकप्तान, MI), केएल राहुल (PBKS), सूर्यकुमार यादव (MI), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, DC), ईशान किशन (विकेटकीपर, MI), हार्दिक पंड्या (MI), रविंद्र जडेजा (CSK), राहुल चाहर (MI), रविचंद्रन अश्विन (DC), अक्षर पटेल (DC), वरुण चक्रवर्ती (KKR), जसप्रीत बुमराह (MI), भुवनेश्वर कुमार (SRH), मोहम्मद शमी (PBKS). स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (DC), शार्दुल ठाकुर (CSK), दीपक चाहर (CSK).

India T20 World Cup Schedule- India T20 World Cup squad:

October 24, 2021: India vs Pakistan in Dubai @ 7.30 pm

October 31, 2021: India vs New Zealand in Dubai @ 7.30 pm

November 3, 2021: India vs Afghanistan in Abu Dhabi @ 7.30 pm

November 5, 2021: India v B1 in Dubai @ 7.30 pm

November 8, 2021: India v A2 in Dubai @ 7.30 pm

Semifinals: November 10, 11

Final: November 14

Editors pick