Cricket
RCB New Captain: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को सौंपी टीम की कमान, आरसीबी ने अब तक क्यों नहीं किया अपने कप्तान का एलान? Read inside story

RCB New Captain: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को सौंपी टीम की कमान, आरसीबी ने अब तक क्यों नहीं किया अपने कप्तान का एलान? Read inside story

RCB New Captain: PBKS ने मयंक को सौंपी टीम की कमान, RCB ने अब तक क्यों नहीं किया अपने कप्तान का एलान? Faf du Plessis Glenn Maxwell IPL 2022
RCB New Captain, IPL 2022, RCB IPL 2022: पंजाब किंग्स ने सोमवार को अपने नए कप्तान का एलान किया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी गई। इसके साथ ही अब आरसीबी एक मात्र ऐसी टीम बची है जिसने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। विराट कोहली के कप्तानी पद […]

RCB New Captain, IPL 2022, RCB IPL 2022: पंजाब किंग्स ने सोमवार को अपने नए कप्तान का एलान किया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी गई। इसके साथ ही अब आरसीबी एक मात्र ऐसी टीम बची है जिसने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। विराट कोहली के कप्तानी पद छोड़ने के बाद, टीम मैनेजमेंट के पास ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) दो विकल्प हैं। फिर भी फ्रेंचाइजी कप्तान के नाम के एलान में देरी कर रही है, जानें इसके पीछे की कहानी… खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

जल्द होगा नाम का एलान
RCB New Captain: आरसीबी के करीबी सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि, जल्द ही आरसीबी के कप्तान के नाम का एलान किया जाएगा। संजय, माइक और मालिकों ने एक बैठक की और हम जल्द ही नाम की घोषणा करेंगे। अभी भी कुछ चीजें हैं जिन पर काम किया जाना बाकी है।

फाफ को माना जा रहा प्रबल दावेदार
फाफ और मैक्सवेल दोनों के पास कप्तानी का अनुभव है। आरसीबी टीम मैनेजमेंट द्वारा फाफ की तुलना में मैक्सवेल को ज्यादा तरजीह दी जा रही थी। लेकिन फिर यह बात सामने आई कि पाकिस्तान दौरे के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल तक आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में अगर मैक्सवेल को कप्तान बनाया जाता है तो आरसीबी को अपने पहले दो मैच बिना कप्तान के खेलने होंगे। ऐसे में अब फाफ को फ्रेंचाइजी के कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

फाफ को बनाया जाएगा कप्तान: सूत्र
लेकिन टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक के नाम पर भी चर्चा की। कार्तिक 2015 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और इससे पहले केकेआर का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि, इनसाइडस्पोर्ट को सूत्र से पता है कि इस हफ्ते फाफ डु प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा। आरसीबी सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि हमारे पास काफी विकल्प मौजूद हैं और वह सभी काफी कैपेवल कप्तान हैं। कार्तिक, कोहली और आरसीबी को अच्छी तरह जानते हैं। मैक्सवेल अब एक साल से हमारे साथ हैं और फाफ दक्षिण अफ्रीका के शानदार कप्तान रहे हैं। लेकिन हमें यह तय करना होगा कि हमारे लिए सबसे अच्छा कौन है।

आरसीबी के पास हैं तीन विकल्प
RCB New Captain: विराट कोहली द्वारा आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी के पास ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक के रूप में तीन विकल्प हैं। लेकिन मैक्सवेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आरसीबी के साथ कम से कम एक साल बिताया है और जिस पर कोहली को भरोसा है।

  • टीम मैनेजमेंट आईपीएल का पूरा शेड्यूल और पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा का इंतजार करना चाहता था।
  • मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद (वनडे-टी20) वाले दौरे का हिस्सा नहीं हैं।
  • लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने छह अप्रैल से खिलाड़ियों को एनओसी दे दी है।
  • इसका मतलब है कि मैक्सवेल आईपीएल के कम से कम पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे।
  • फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक आईपीएल में पूरे समय के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  • लेकिन फाफ डु प्लेसिस को कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि टीम मैक्सवेल पर कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में 22 खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। वहीं मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 14 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं RCB के पर्स में 1 करोड़ 55 लाख रुपए बाकि हैं।

बेंगलुरु ने इन खिलाड़ियों को किया रीटने
विराट कोहली- 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज/विकेटकीपर
विराट कोहली- 15 करोड़
फाफ डु प्लेसिस- (7 करोड़)
दिनेश कार्तिक- (5.50 करोड़) (W)
अनुज रावत- (3.40 करोड़) (W)
फिन एलन- (0.80 करोड़) (W)
लुवनिथ सिसोदिया- (20 लाख) (W)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़)
शाहबाज अहमद (2.40 करोड़)
महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़)
शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़)
सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख)
अनीश्वर गौतम (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज
हर्षल पटेल (10.75 करोड़)
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़
जोश हेजलवुड (7.75 करोड़)
डेविड विली (2 करोड़)
जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख)
चामा मिलिंद (25 लाख)
आकाश दीप (20 लाख)
कर्ण शर्मा (50 लाख)
सिद्धार्थ कौल (75 लाख)

आईपीएल में अब तक प्रदर्शन
आरसीबी को अब तक आईपीएल में कोई भी खिताब नसीब नहीं हुआ है। बेंगलुरु तीन बाद फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीनों बार फाइनल मैच हार गई। इसके यह टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है। कुल मिलाकर आईपीएल के 14 सीजन में यह टीम सात बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन नॉकआउट मैच में हार कर बाहर हुई है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick