Cricket
NZ vs PAK T20 World Cup: Shoaib Akhtar ने New Zealand की टीम से पूछा- सिक्योरिटी चाहिए क्या, देखिए वीडियो

NZ vs PAK T20 World Cup: Shoaib Akhtar ने New Zealand की टीम से पूछा- सिक्योरिटी चाहिए क्या, देखिए वीडियो

NZ vs PAK T20 World Cup: Shoaib Akhtar ने New Zealand की टीम से पूछा- सिक्योरिटी चाहिए क्या, देखिए वीडियो
NZ vs PAK T20 World Cup, kane williamson vs Babar Azam: पाकिस्तान ने टी20 विश्व के सुपर 12 चरण के मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच का इंतजार पाकिस्तानी फैंस काफी अरसे से कर रहे थे। […]

NZ vs PAK T20 World Cup, kane williamson vs Babar Azam: पाकिस्तान ने टी20 विश्व के सुपर 12 चरण के मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच का इंतजार पाकिस्तानी फैंस काफी अरसे से कर रहे थे। दरअसल न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले महीने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से हटने का फैसला किया था, जिसके कारण पाकिस्तानी फैंस काफी नाखुश थे। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़िए hindi.insidesport.in

पाकिस्तान के ही पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी इस मैच में पाकिस्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे और जब टीम ने न्यूजीलैंड को काफी कम रन पर रोक दिया तो अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की टीम का मजाक उड़ाने में देरी नहीं की।

 

 

 

NZ vs PAK T20 World Cup, kane williamson vs Babar Azam, Shoaib Akhtar :शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके पाकिस्तान के प्रदर्शन की तारीफ की है। हालांकि मैच के दौरान उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ”मुझे लगता है न्यूजीलैंड की टीम को मैदान पर सिक्योरिटी चाहिए”

इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज (Shoaib Akhtar) ने कहा कि पूरे मैच में इंडिया टीम एक भी विकेट नहीं ले सकी। इस पर मैं कुछ कह नहीं सकता। पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जो किसी को भी हरा सकती है। ऐसे में इस पर शर्त लगाना नहीं चाहिए। हालांकि, टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली काफी सम्मानित और बड़े खिलाड़ी हैं। बदकिस्मती है कि टीम के बाकी खिलाड़ी विराट का साथ नहीं दे सके। हमारा मेन गुस्सा न्यूजीलैंड पर है। एक गुस्सा भारत पर उतर गया। अब दूसरा गुस्सा न्यूजीलैंड पर उतरना बाकी है। इन गौरों को नहीं छोड़ेंगे। जीत के बाद हम उन्हें मेल भेजेंगे।

 

मैच की बात करें तो राउफ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने भी राउफ का अच्छा साथ निभाया।

न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे 27-27 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम अंतिम सात ओवर में 44 रन ही जोड़ सकी।

New Zealand vs Pakistan, NZ vs PAK T20 World Cup : पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मार्टिन गुप्टिल (17) और पहली बार किसी भी प्रारूप में पारी का आगाज कर रहे डेरिल मिशेल (27) ने न्यूजीलैंड को सतर्क शुरुआत दिलाई। गुप्टिल ने बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम के लगातार ओवरों में चौके मारे।

मिशेल ने हसन अली का स्वागत छक्के के साथ किया लेकिन राउफ ने गुप्टिल को बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड ने पावर प्ले में एक विकेट पर 42 रन बनाए। मिशेल ने वसीम पर अपना दूसरा छक्का जड़ते हुए नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में लांग आन पर फखर जमां को कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा।

 

 

kane williamson vs Babar Azam, Shoaib Akhtar: मोहम्मद हफीज ने अगले ओवर में जेम्स नीशाम (01) को फखर के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 56 रन किया। बीच के ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों के दबदबे के बीच कप्तान केन विलियमसन ने हफीज की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर रन गति में इजाफे का प्रयास किया। डेवोन कॉनवे ने भी लेग स्पिनर शादाब खान पर लगातार तीन चौकों के साथ तेवर दिखाए।

 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: शोएब अख्तर बोले- एक गुस्सा भारत पर उतर गया, अब दूसरा न्यूजीलैंड पर उतरना बाकी, जीत के बाद गौरों को हम मेल भेजेंगे

New Zealand vs Pakistan, NZ vs PAK T20 World Cup: न्यूजीलैंड के 100 रन 15वें ओवर में पूरे हुए। राउफ ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए कॉनवे (27) और ग्लेन फिलिप्स (13) को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ा। कॉनवे ने 24 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े। शाहीन ने टिम सीफर्ट (08) को हफीज के हाथों कैच कराया जबकि राउफ ने अंतिम ओवर में मिशेल सेंटनर (06) को बोल्ड करके चौथा विकेट हासिल किया।

न्यूजीलैंड को मैच शुरू होने से पहले ही झटका लगा जब फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन दाएं पैर की पिंडली में ‘ग्रेड दो’ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़िए hindi.insidesport.in

Editors pick