Cricket
IND vs SL T20 series : “सिलेक्टर खिलाड़ियों को छुट्टी बिताने के लिए तो नहीं चुनते ना, तो डेब्यू कराने में क्या दिक्कत”

IND vs SL T20 series : “सिलेक्टर खिलाड़ियों को छुट्टी बिताने के लिए तो नहीं चुनते ना, तो डेब्यू कराने में क्या दिक्कत”

IND vs SL: IND vs SL T20 में खिलाड़ियों के डेब्यू पर बोले RAHUL DRAVID, कहा IND vs SL T20 Series में छुट्टी पर नहीें है खिलाड़ी
IND vs SL T20 series : “सिलेक्टर खिलाड़ियों को छुट्टी बिताने के लिए तो नहीं चुनते ना, तो डेब्यू कराने में क्या दिक्कत” भारत के श्रीलंका दौरे(INDvsSLT20 SERIES) पर बहुत सारे खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. IND vs SL T20  इस बात लेकर चर्चा का बाजार गर्म है लेकिन इस दौरे पर टीम इंडिया के […]

IND vs SL T20 series : “सिलेक्टर खिलाड़ियों को छुट्टी बिताने के लिए तो नहीं चुनते ना, तो डेब्यू कराने में क्या दिक्कत” भारत के श्रीलंका दौरे(INDvsSLT20 SERIES) पर बहुत सारे खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. IND vs SL T20  इस बात लेकर चर्चा का बाजार गर्म है लेकिन इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच RAHUL DRAVID ने विराम लगा दिया है कि जब भी किसी खिलाड़ी का चयन होता है तो सिलेक्टर ये सोचकर ही चुनते हैं कि किसी भी दिन इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है. India tour of Sri Lanka पर खिलाड़ियों के डेब्यू पर लगातार मीडिया में तरह तरह की बातें चल रही हैं.

भारत को अपने 9 खिलाड़ियों को कोरोना के कारण मजबूरी में आइसोलेशन में रखना पड़ा जिसके चलते 11 बचे हुए खिलाड़ियों को दूसरे टी20 में खिलाना पड़ा. कोरोना का टीम पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि टीम मैनेजमेंट के पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं था.
ऐसा माना जा रहा था कि आखिरी के कुछ मैचों में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन शुरुआती मैचों में ही ऐसा हो जाएगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.

ये भी पढे़ं- IND vs SL T20: दूसरा टी-20 हारने पर भी कप्तान शिखर धवन को खिलाड़ियों पर गर्व, जानिए क्या मोटिवेशनल बात कही

बुधवार को भारत की तरफ से देवदत्त पाड़िक्कल, रितूराज गायकवाड़, नितीश राणा, चेतन साकरिया का डेब्यू करवाया गया. RAHUL DRAVID ने इस बात पर मीडिया से बात करते हुए ये कहा कि सिलेक्टर किसी भी खिलाड़ी को ये सोच कर ही चुनते हैं कि किसी भी दिन किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है.
मीडिया में इस तरह की बहुत बातें चल रही थी कि कितने सारे खिलाड़ियों को टीम इंडिया की कैप मिल गई, लेकिन द्रविड़ ने इन सब बातों को विराम दे दिया है.

India tour of Sri Lanka के दूसरे टी20 से पहले द्रविड़ ने कहा कि ” जब हमने वनडे सीरीज (IND vs SL T20 SERIES) जीत ली थी तो हमने कोशिश हमने प्लान किया था कि कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. हालांकि हालात बाद में ऐसे हो गए कि मजबूरी में हमें जल्दी कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करवाया गया. लेकिन मुझे इस बात का यकीन है कि अगर आपको इंडिया टीम के लिए चुना गया है तो फिर चाहे आप 15 में हो या फिर 20 में, सिलेक्टरों ने आपको इस लिए चुना है क्योंकि आप प्लेइंग इलेवन में खेलने लायक हो. मुझे नहीं लगता कि सिलेक्टर किसी खिलाड़ी को ये सोच कर चुनते हैं कि ये दौरे पर जाएगें औऱ छुट्टियों की तरह टाइम बिता कर वापिस आ जाएंगे.

Editors pick