Cricket
IND vs SL T20: दूसरा टी-20 हारने पर भी कप्तान शिखर धवन को खिलाड़ियों पर गर्व, जानिए क्या मोटिवेशनल बात कही

IND vs SL T20: दूसरा टी-20 हारने पर भी कप्तान शिखर धवन को खिलाड़ियों पर गर्व, जानिए क्या मोटिवेशनल बात कही

Ind vs SL T20: India vs Sri lanka मैच में Team India के कप्तान ShiKhar Dhawan के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, Kuldeep Yadav के सबसे ज्यादा रन
IND vs SL T20: दूसरा टी-20 हारने पर भी कप्तान शिखर धवन को खिलाड़ियों पर गर्व, जानिए क्या मोटिवेशनल बात कही- श्रीलंका ने टीम इंडिया को दूसरे टी-20 (India vs Sri Lanka) में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 टी-20 की सीरीज (IND vs SL Series) 1-1 से बराबर हो गई। हार […]

IND vs SL T20: दूसरा टी-20 हारने पर भी कप्तान शिखर धवन को खिलाड़ियों पर गर्व, जानिए क्या मोटिवेशनल बात कही- श्रीलंका ने टीम इंडिया को दूसरे टी-20 (India vs Sri Lanka) में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 टी-20 की सीरीज (IND vs SL Series) 1-1 से बराबर हो गई। हार के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों (Indian Cricketers) पर गर्व है। सभी ने मिलकर मुकाबला किया और श्रीलंका को अच्छी टक्कर दी।

दरअसल, दूसरे टी-20 से ठीक पहले 27 जुलाई को क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। उनके संपर्क में आने वाले 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया था। इसी के साथ सभी सीरीज (IND vs SL Series) से भी बाहर हो गए। ऐसे में मैच को एक दिन बाद कराया गया, जिसमें भारतीय टीम सिर्फ 5 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी थी।

IND vs SL T20: इसके बावजूद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 132 रन जड़ दिए। इतना ही नहीं, 7 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका को आसानी से नहीं जीतने दिया। श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 133 रन बनाते हुए मैच (India vs Sri Lanka) जीता।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T20: अंतिम ओवर में भारत को हराकर श्रीलंका ने बचाई सीरीज, Dhananjaya De Silva को मैन ऑफ द मैच का खिताब

टीम इंडिया ने 10-15 रन कम बनाए: कप्तान धवन
IND vs SL T20: मैच के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि पिच टर्निंग थी और बॉल थोड़ा रुककर आ रही थी। बिल्कुल हम सभी जानते हैं कि टीम में एक बल्लेबाज कम था। यही कारण था कि हमें चतुराई के साथ पारी को बनाना था। हां, यह बात भी सही है कि हमने 10-15 रन कम बनाए। मुझे अपने खिलाड़ियों (Indian Cricketers) पर गर्व है, क्योंकि हमने श्रीलंका टीम को कड़ी टक्कर दी। हमने मैच में बिल्कुल हार नहीं मानी और सिर्फ 133 रन के टारगेट को बचाने के लिए आखिरी ओवर तक लड़ाई लड़ी। इसका पूरा श्रेय बॉलर्स और बैट्समैन दोनों को ही जाता है।

धवन ने बेहद स्लो पारी खेली
मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन ने 42 बॉल पर सिर्फ 40 रन की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट 95.23 का रहा, जो टी-20 के लिहाज से बेहद खराब माना जाता है। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 29 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला।

Editors pick