WWE
WWE Smackdown: Aleister Black की ब्लू ब्रांड में हुई वापसी, आते ही इस सुपस्टार को बनाया अपना शिकार

WWE Smackdown: Aleister Black की ब्लू ब्रांड में हुई वापसी, आते ही इस सुपस्टार को बनाया अपना शिकार

WWE Smackdown: Aleister Black की ब्लू ब्रांड में हुई वापसी, आते ही इस सुपस्टार को बनाया अपना शिकार
WWE Smackdown- Aleister Black की ब्लू ब्रांड में हुई वापसी, आते ही इस सुपस्टार को बनाया अपना शिकार:स्मैकडाउन (Smackdown) का आज का शो काफी शानदारा रहा। जैसा कि मेन इवेंट से उम्मीद की जा रही थी। फैटल-4-वे मैच (Fatal 4 Way Match) में आज अपोलो क्रूस का सामना आज बिग ई, केविन ओवंस और सैमी […]

WWE Smackdown- Aleister Black की ब्लू ब्रांड में हुई वापसी, आते ही इस सुपस्टार को बनाया अपना शिकार:स्मैकडाउन (Smackdown) का आज का शो काफी शानदारा रहा। जैसा कि मेन इवेंट से उम्मीद की जा रही थी। फैटल-4-वे मैच (Fatal 4 Way Match) में आज अपोलो क्रूस का सामना आज बिग ई, केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुआ। जहां अपोलो क्रूस (Apollo Crews) को अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। लेकिन आज के इस मेन इवेंट में एलिस्टर ब्लैक का रिर्टन भी देखने को मिला।

एलिस्टर ब्लैक का काफी समय से प्रोमो कट किया जा रहा था। आज भी स्मैकडाउन पर एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो दिखाया गया। लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि एलिस्टर ब्लैक कब अपनी वापसी करेंगे। आज मेन इवेंट के दौरान अपोलो क्रूस, केविन ओवंस, बिग ई और सैमी जेन के बीच में काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिला। क्योंकि इस मैच में चारो ही सुपरस्टार की परफॉर्मेंस काफी जबदस्त थी।

इस मैच में चारो हीं सुपरस्टार्स का पलड़ा एक -एक बार भारी रहा। लेकिन इस मैच के खत्म होने से पहले बिग ई का पूरा कंट्रोल मैच पर आ गया था। जहां वह एक बार वह अपोलो को पिन करने ही वाले थे कि उसी समय कमांडर अजीज ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया लेकिन बिग ई ने खुद को बचाते हुए कमांडर अजीज को रिंग पोस्ट पर दे मारा।

इसके बाद बिग ई रिंग में गए और उन्होंने अपोलो को अपना फिनिशिंग मूव बिग एंडिंग मारा। जिसके बाद एंट्री साइड पर धुंआ धुंआ दिखाई देने लगा। जिससे बिग ई का ध्यान भटक गया और तब ही एलिस्टर ब्लैक वहां पर आ गए और बिग ई उन्हें देखने लगे।

इसके बाद एलिस्ट ब्लैक ने बिग ई पर अपना फिनिशिंग मूव ब्लैक मेस लगाया। जिसके बाद अपोलो ने बिग ई को पिन करके अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को बरकरार रखा।

WWE

Editors pick