WWE
WWE NXT 2.0 Next Week: अगले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगी Carmelo Hayes के अगले चैलेंजर का फैसला, साथ ही हुआ इन चार बड़े मैचों का भी ऐलान

WWE NXT 2.0 Next Week: अगले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगी Carmelo Hayes के अगले चैलेंजर का फैसला, साथ ही हुआ इन चार बड़े मैचों का भी ऐलान

WWE NXT 2.0 Next Week: अगले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगी Carmelo Hayes के अगले चैलेंजर का फैसला, साथ ही हुआ इन चार बड़े मैचों का भी ऐलान
WWE NXT 2.0 Next Week: एनएक्सटी 2.0 का अगले हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अगले हफ्ते के शो के लिए एक नहीं बल्कि चार बड़े मैचों का ऐलान किया है। इतना ही नहीं अगले हफ्ते के शो में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेस (Carmelo Hayes) के अगले चैलेंजर का […]

WWE NXT 2.0 Next Week: एनएक्सटी 2.0 का अगले हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अगले हफ्ते के शो के लिए एक नहीं बल्कि चार बड़े मैचों का ऐलान किया है। इतना ही नहीं अगले हफ्ते के शो में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेस (Carmelo Hayes) के अगले चैलेंजर का फैसला डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करती हुई नजर आएगी तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के अगले हफ्ते के शो के लिए घोषित हुई चीजों पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE News: क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई पहले से ही कर चुकी है Roman Reigns के अगले चैलेंजर का फैसला? जानिए अब कौन करने वाला है ट्राइबल चीफ का सामना

WWE NXT 2.0 Next Week: एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित हुए मैच

  • डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगी कार्मेलो हेस के अगले चैलेंजर का फैसला
  • एनएक्सटी और एनएक्सटी यूके टैग-टीम टाइटल्स- क्रीड ब्रदर्स बनाम प्रिटी डेडली (C)
  • टोनी डी’ एंजलो फैमली बनाम कैमरून ग्रिम्स और उनका मिस्ट्री पार्टनर
  • हेंक वॉकर बनाम जेवियर बर्नल
  • एरियाना ग्रेस और किआना जेम्स बनाम निकिता लियोंस और जोई स्टार्क

ये भी पढ़ें- WWE NXT 2.0 Results: Ricochet की शानदार जीत से लेकर JD McDonagh के Tyler Bate पर अटैक करने तक ये हैं आज के शो टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Next Week: एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग 28 जून को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पिकॉक नेटवर्क पर और अन्य जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर होगी। वहीं भारतीय दर्शक एनएक्सटी 2.0 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 29 जून को लाइव देख सकते हैं।

इस पीपीवी इवेंट को भारतीय दर्शक चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव देखा जा सकता है। आप अंग्रेजी के लिए वे Sony Ten 1/HD, हिंदी के लिए Sony Ten 3/HD, और Sony Ten 4/HD को तमिल और तेलुगु में ट्यून कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या www.sonyliv.com पर भी की जाएगी।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick