Tennis
WTA ने चीन को दिया बड़ा झटका, हॉन्ग कॉन्ग और चीन में नहीं होगा कोई टूर्नामेंट

WTA ने चीन को दिया बड़ा झटका, हॉन्ग कॉन्ग और चीन में नहीं होगा कोई टूर्नामेंट

WTA ने चीन को दिया बड़ा झटका, हॉन्ग कॉन्ग और चीन में नहीं होगा कोई टूर्नामेंट
Peng Shuai Missing– वीमेन टेनिस एसोसिएशन (Women Tennis Association) ने पेंग शुआई (Peng Shuai) मामले की गंभीरता को समझते हुए चीन को बड़ा झटका दिया है। एसोसिएशन के चेयरमैन और सीईओ स्टीव साइमन (Steve Simon) ने घोषणा की है कि चीन और हॉन्ग कॉन्ग में कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं होगा, और तय शेड्यूल कैंसिल किए […]

Peng Shuai Missingवीमेन टेनिस एसोसिएशन (Women Tennis Association) ने पेंग शुआई (Peng Shuai) मामले की गंभीरता को समझते हुए चीन को बड़ा झटका दिया है। एसोसिएशन के चेयरमैन और सीईओ स्टीव साइमन (Steve Simon) ने घोषणा की है कि चीन और हॉन्ग कॉन्ग में कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं होगा, और तय शेड्यूल कैंसिल किए जाएंगे। आपको बता दें कि पेंग शुआई दुनिया की मशहूर फीमेल टेनिस प्लेयर (Female Tennis Player) हैं, उन्होंने हाल ही में अपने देश चीन के पूर्व नेता पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उसके बाद वह लापता हो गई थी, हालांकि अब चीन की मीडिया में उनकी मौजूदगी को लेकर ख़बरें आती है लेकिन अभी तक खिलाड़ी ने सामने आकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। यानी उनको लेकर संदेह बरकारार है।

Peng Shuai Missing- चेयरमैन ने कहा- चीन और हॉन्ग कॉन्ग में तत्काल रूप से सभी टूर्नामेंट स्थगित किए जा रहे हैं। हम कैसे अपने खिलाड़ियों को उनके देश में जाकर खेलने को कह सकते हैं, जहां उनकी स्टार महिला टेनिस प्लेयर (Female Tennis Player) को आजादी के साथ बोलने की इजाजत नहीं है। उनके द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद से उन पर दबाव बनाया जा रहा है। हमें उसकी भी चिंता है कि कैसे हमारे प्लेयर और स्टाफ सदस्य वहां जाकर खेलेंगे, वहां उनको कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अगर हम 2022 में वहां कोई टूर्नामेंट आयोजित करते हैं।

यह भी देखें- बोल्ड लुक और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं ये फीमेल टेनिस प्लेयर्स, Photos

Peng Shuai Missing: 3 साल पहले हुआ था यौन शोषण

Peng Shuai 2014 में वीमेन डबल रैंकिंग में पहले स्थान पर थी। वह डबल में विंबलडन और फ्रेंच ओपन की चैंपियन बनी थी। इतनी बड़ी महिला टेनिस प्लेयर (Female Tennis Player) ने जब किसी पर इस तरह के आरोप लगाए, तो इस खबर ने खेल जगत में तूफान ला दिया था। दरअसल पेंग ने चीन की ऐप के माध्यम से इस बात का खुलासा किया कि तीन साल पहले पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री झांग (Zhang Gaoli Deputy PM) ने उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए जबरजस्ती की थी।

हालांकि पोस्ट कुछ देर में हट गया था, और मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि तभी से उनका और परिवार का कुछ अता पता नहीं था। अब चीन की कई मीडिया रिपोर्ट में टूर्नामेंट में उनकी मौजदगी को जाहिर करते हुए फोटो वायरल किए जाते हैं, लेकिन अभी तक उनकी सलामती को लेकर ना ही किसी बड़े नेता और ना ही उन्होंने खुद से कुछ कहा है।

Editors pick