Tennis
Sania Mirza Divorce: दुबई में दोस्तों और परिवार वालों ने सानिया मिर्जा को दिया सप्राइज, प्लेयर ने शेयर की दिलचस्प वीडियो- Watch Video

Sania Mirza Divorce: दुबई में दोस्तों और परिवार वालों ने सानिया मिर्जा को दिया सप्राइज, प्लेयर ने शेयर की दिलचस्प वीडियो- Watch Video

Sania Mirza Divorce: दुबई में दोस्तों और परिवार वालों ने सानिया मिर्जा को दिया सप्राइज, प्लेयर ने शेयर की दिलचस्प वीडियो- Watch Video
Sania Mirza Divorce: स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने प्रोफेशनल करियर से संन्यास (Sania Mirza Retirement) ले लिया हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open) में हार से पहले अपने संन्यास (Sania Mirza Retirement Date) लेने की घोषणा की थी। इसके अलावा सानिया अपने तलाक ((Sania Mirza Divorce)को लेकर भी काफी चर्चा में […]

Sania Mirza Divorce: स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने प्रोफेशनल करियर से संन्यास (Sania Mirza Retirement) ले लिया हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open) में हार से पहले अपने संन्यास (Sania Mirza Retirement Date) लेने की घोषणा की थी। इसके अलावा सानिया अपने तलाक ((Sania Mirza Divorce)को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं। सानिया मिर्जा जब अपने दुबई वाले घर पर लौटी तो उनके परिवार और दोस्तों ने उनको एक सप्राइज दिया है। जिसके बाद सानिया ने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर किया है और साथ ही एक दिलचस्प कैप्शन भी दिया हुआ हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टा पर वीडियो शेयर की है उसमें उन्होंने अफने बेटे के साथ केक भी काटा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जब आप घर वापस आते है तो आप मेहसूस करते है कि आपके पास वर्ल्ड के सबसे अच्छे दोस्त और परिवार हैं। मेरा दुबई परिवार, आप सभी को धन्यवाद। मैं काफी हैरान हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में मिली शिकस्त

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल फाइनल में पहुंची। ब्राजील की जोड़ी ने रोहन और सानिया की जोड़ी को 2-0 सेट से हराकर खिताब जीता। सानिया मिर्जा ने इस टूर्नामेंट से पहले ही अपने सन्यास की घोषणा कर दी थी। सानिया ने फाइनल स्पीच में कहा- मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ, मैं अपने ग्रैंडस्लैम करियर का इससे अच्छा अंत नहीं सोच सकती।

ऐसा रहा ग्रैंडस्लैम प्रदर्शन

सानिया ने ग्रैंडस्लैम के सिंगल में कभी कोई खिताब नहीं जीता, लेकिन डबल में 3 बार चैंपियन रह चुकी हैं। सानिया मिर्जा ने विमेंस डबल में 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल जीता था। इसके अलावा विमेंस डबल में सानिया ने 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था।

मिक्स्ड डबल में भी सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) में खिताब जीता। सानिया मिर्जा आज भारत ही नहीं दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वह भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick