Tennis
Novak Djokovic, Australian Open: दुबई पहुंचें नोवाक जोकोविच, फेडरल कोर्ट ने रविवार को किया था वीजा रद्द

Novak Djokovic, Australian Open: दुबई पहुंचें नोवाक जोकोविच, फेडरल कोर्ट ने रविवार को किया था वीजा रद्द

Novak Djokovic, Australian Open: नोवाक जोकोविच को लेकर विवाद कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। उनका वीजा रद्द कर दिया गया है
Novak Djokovic, Australian Open 2022: नोवाक जोकोविच की आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की उम्मीद रविवार को तब खत्म हो गयी। अदालत ने निर्वासन के आदेश के खिलाफ दायर की गयी विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी की अपील को खारिज कर दिया। फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने सर्बिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी के वीजा […]

Novak Djokovic, Australian Open 2022: नोवाक जोकोविच की आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की उम्मीद रविवार को तब खत्म हो गयी। अदालत ने निर्वासन के आदेश के खिलाफ दायर की गयी विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी की अपील को खारिज कर दिया। फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने सर्बिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी के वीजा को जनहित के आधार पर रद्द करने के आव्रजन मंत्री के शुक्रवार को लिये गये फैसले को बरकरार रखा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

जोकोविच ने नहीं लगवाई है वैक्सीन

जोकोविच (Novak Djokovic) ने कोविड-19 के लिये टीकाकरण नहीं करवाया है और इस फैसले का मतलब है कि जब तक उन्हें निर्वासित नहीं किया जाता, तब तक वह मेलबर्न में नजरबंद रहेंगे। आमतौर पर निर्वासन के आदेश का मतलब व्यक्ति तीन साल तक वापस आस्ट्रेलिया नहीं लौट सकता है।

चिकित्सा छूट नहीं मिली है

मंत्री ने इस आधार पर वीजा रद्द कर दिया कि आस्ट्रेलिया में जोकोविच की उपस्थिति आस्ट्रेलियाई जनता के स्वास्थ्य और ‘अच्छे आदेश’ के लिये जोखिम भरा हो सकता है तथा इससे आस्ट्रेलिया में अन्य लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रयासों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जोकोविच का वीजा पहले छह जनवरी को मेलबर्न पहुंचने पर रद्द कर दिया गया था। सीमा अधिकारी ने इस आधार पर जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था कि उन्हें टीकाकरण के बिना आने वाले आगंतुकों के लिये आस्ट्रेलिया के नियमों अनुसार चिकित्सा छूट नहीं मिली है।

Novak Djokovic, Australian Open 2022: UPDATE

नोवाक जोकोविच अदालत में निर्वासन के आदेश को चुनौती देने वाली अपील खारिज होने के बाद रविवार शाम को आस्ट्रेलिया से रवाना हो गये।

जोकोविच का वीजा रद्द
फेडरल कोर्ट ने रविवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया ने नोवाक जोकोविच के वीजा को रद्द करने का फैसला किया है। टेनिस सुपरस्टार के देश में कोविड ​​​​-19 वैक्सीन के बिना आगमन पर कानूनी लड़ाई चल रही था जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किया जाना तय

वीजा रद्द करने के खिलाफ अपील हारने के बाद नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किया जाना तय है। न्यायाधीशों ने सर्वसम्मति से उनकी अपील को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वे जल्द ही अपना कारण बताएंगे।

नौ बार के चैंपियन हैं जोकोविच

नोवाक जोकोविच का आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलना अब भी कानूनी दांवपेंच में फंसा है लेकिन वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के रविवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार विश्व का नंबर एक खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले दिन अपना मैच खेलेगे। आस्ट्रेलियाई ओपन में नौ बार के चैंपियन जोकोविच की निर्वासन के खिलाफ अपील की सुनवाई रविवार दोपहर समाप्त हो गयी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता के पहले दिन के लिए कार्यक्रम एक घंटे से अधिक समय की देरी से जारी किया।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कड़ा रवैया

आस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रति अपना कड़ा रवैया बरकरार रखते हुए शुक्रवार को जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था। जोकोविच यदि अपील जीत जाते हैं तो उन्हें सोमवार को मुख्य कोर्ट पर आखिरी मैच में हमवतन सर्बियाई मिओमिर केकमानोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है। महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका रॉड लेवर एरिना में कैमिला ओसोरियो के खिलाफ मैच खेलेगी। राफेल नडाल दोपहर में अपना मैच खेलेंगे जबकि महिलाओं में नंबर एक ऐश बार्टी रॉड लेवर एरिना में रात में मैच खेलेगी।

जोकोविच पर सुनवाई समाप्त

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की आस्ट्रेलिया से निर्वासन के खिलाफ की गयी अपील की सुनवाई रविवार को समाप्त हो गयी और इस पर कुछ ही घंटों में फैसला आने की उम्मीद है। फेडरल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेम्स ऑलसॉप ने कहा कि वह और उनके दो अन्य साथी न्यायाधीश रविवार को ही फैसला सुना सकते हैं। कोर्ट का फैसला आज दोपहर में आ सकता है।

जोकोविच फैसला अपने पक्ष में आने पर ही आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव कर पाएंगे। आस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रति अपने कड़े रवैये को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था। जोकेविच का मैच आयोजकों ने सोमवार को रात में कर दिया है।

एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था

नोवाक जोकोविच को लेकर विवाद कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचे नोवाक को पहले एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, फिर कोर्ट ने उनके वीजा रद्द को अमान्य मानकर उन्हें रिहा किया। नोवाक जोकोविक ऑस्ट्रेलिया ओपन ड्रा में शामिल हुए, उनका पहला मैच भी तय हो गया। इसके बाद लगा जैसे सब सुलझ गया है, लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया के इमीग्रेशन मंत्री ने अपनी ताकतों का प्रयोग करते हुए नोवाक का वीजा एक बार फिर रद्द कर दिया। शनिवार को नोवाक जोकोविच को एक बार फिर हिरासत में लिया गया।

Novak Djokovic, Australian Open 2022: जानिए पूरा मामला, शुरुआत से लेकर अब तक

नोवाक जोकोविच ने क्यों नहीं दी सर्टिफिकेट की जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ओपन एक बड़ा टूर्नामेंट (Grand Slam Tennis 2022) है, आयोजक भी चाहते थे कि नोवाक इस टूर्नामेंट में खेले। नोवाक ने पहले ही कह दिया था कि वह अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिखाएंगे। वह नहीं बताना चाहते कि मैंने वैक्सीन ली है या नहीं। तभी से उनके खेलने पर संशय था, लेकिन उन्होंने खुद से इसकी जानकारी दी कि वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मेडिकल संबंधी कुछ छूट दी गई है। इस पर काफी विरोध हुआ।

यह भी देखें- दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ियों में PV Sindhu का नाम शामिल, यहां देखें लिस्ट

Novak Djokovic Case Update- पीएम ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नोवाक का वीजा रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी अपना बयान देना पड़ा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – नियम नियम होता है, नियम से बड़ा कोई नहीं होता। मिस्टर नोवाक का वीजा रद्द कर दिया गया है।

Australian Open 2022- ऑस्ट्रेलिया पहुंचे नोवाक के साथ हुआ ये सलूक

मेलबोर्न एयरपोर्ट पर नोवाक जोकोविच को काफी समय इंतजार करना पड़ा। इसके बाद नोवाक को उस होटल में लेकर जाया गया जहां पर क्वारंटाइन वाले लोगों को रखा जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि नोवाक को यहां से वापस उनके देश भेजने की तैयारी हो गई थी।

नोवाक जोकोविच को कोर्ट ने दी राहत, किया रिहा

कोर्ट में मामला गया तो नोवाक जोकोविच को राहत मिली, और उन्हें 24 घंटे के अंदर रिहा करने का फैसला सुनाया गया। नोवाक ने तैयारी शुरू कर दी, ड्रा में उनका भी नाम शामिल किया गया। नोवाक का पहले राउंड में सामने उन्ही के देश के खिलाडी मिओमिर केमैनोविक के साथ तय हैं। मैच सोमवार को होना है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने नोवाक का वीजा एक बार फिर रद्द किया। शनिवार को नोवाक को हिरासत में लिया गया है। अब मामले की सुनवाई एक बार फिर कोर्ट में होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick