Tennis
Wimbledon: जब यूरोपियन कंमेंटेटर ने विराट से की Alcaraz की तुलना

Wimbledon: जब यूरोपियन कंमेंटेटर ने विराट से की Alcaraz की तुलना

विंबलडन के नए चैंपियन(Wimbledon Champion) कार्लोस अल्कराज(Carlos Alcaraz) की चर्चा इन दिनों विश्व भर में हो रही है। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि खेल विशेषज्ञ उनकी तुलना सिर्फ अपने खेल ही नहीं बल्कि दूसरे खेल के दिग्गजों से भी करने लगे हैं। सालों से टेनिस में धाक जमाने वाले […]

विंबलडन के नए चैंपियन(Wimbledon Champion) कार्लोस अल्कराज(Carlos Alcaraz) की चर्चा इन दिनों विश्व भर में हो रही है। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि खेल विशेषज्ञ उनकी तुलना सिर्फ अपने खेल ही नहीं बल्कि दूसरे खेल के दिग्गजों से भी करने लगे हैं। सालों से टेनिस में धाक जमाने वाले नोवाक जोकोविच(Novak Djokovic) को स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने हराकर इतिहास रच दिया है। जिसके चलते उनकी प्रशंसा विश्व भर में हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक कमेंटेटर मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए उनकी तुलना किंग कोहली(Virat Kohli) से कर रहे हैं।

अल्कराज ने 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविक को सीधे पांच सेटों में शिकस्त दी है। विंबलडन का फाइनल जीतने के बाद टेनिस के ज्ञानी यह मानने लगे हैं कि अब टेनिस की दुनिया में अब अल्कराज का समय शुरु हो गया है, जिस तरह से कभी दिग्गजों का रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फ्रेंच ओपन लीग 2023 का है। लीग में अल्कराज ग्रीस के टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास(Stefanos Tsitsipas) के विरुद्ध खेल रहे हैं। वीडियो में अल्कराज के शानदार खेल की सराहना करते हुए एक यूरोपियन कमेंटेटर उनकी तुलना क्रिकेटर विराट कोहली से करते हैं।

फ्रेंच ओपन के इस मैच में जैसे ही अल्कराज खेल का प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट हासिल कर लेते हैं तो कमेंटेटर कहता है कि “यह बिल्कुल क्रिकेट में विराट कोहली और बास्केटबॉल में जॉर्डन को देखने जैसा है।” जोरदार आवाज में यह कहते हुए कमेंटेटर का बोलना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Carlo Alcaraz ने नोवाक जोकोविक को हराकर इितहास रचा है। उनकी तुलना Virat Kohli से भी की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भले ही खेल अगल, लेकिन दोनों में है ये समानता

कमेंटेटर की दूसरे खेल के दिग्गज के साथ तुलना करना अपने आप में बड़ी बात है। विराट और अल्कराज भले ही अलग खेल से नाता रखते हैं लेकिन दोनों कुछ चीजें एक जैसी भी हैं। विराट को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। फिटनेस फ्रीक विराट इस मामले में कई युवाओं के रोल मॉडल भी हैं। बिल्कुल इसी प्रवृत्ति के नए विंबलडन चैंपियन कार्लोस अल्कराज भी हैं। वहीं, अल्कराज खेल के समय पूरी तरह से अग्रेसिव नजर आते हैं। किंग कोहली की तरह उनमें भरपूर अग्रेशन भरा हुआ है। हाल ही में यह बात जोकोविच ने भी मानी थी।

Editors pick