Tennis
Australian Open, Novak Djokovic Visa Issue- नोवाक जोकोविच के साथ क्या हुआ, क्यों किया गया डिटेन- जानिए पूरा मामला

Australian Open, Novak Djokovic Visa Issue- नोवाक जोकोविच के साथ क्या हुआ, क्यों किया गया डिटेन- जानिए पूरा मामला

Australian Open, Novak Djokovic Visa Issue- ऑस्ट्रेलिया में नोवाक को लेकर क्यों मचा है बवाल, यहां जानिए पूरा मामला
Novak Djokovic, Australian Open, Why is Djokovic not allowed in Australia, Visa Issue- साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम (Grand Slam Tennis 2022) के लिए तैयारियां हो चुकी है। दिग्गज टेनिस प्लेयर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं, लेकिन सर्बिया के स्टार प्लेयर नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वापस अपने वतन लौटने की तैयारी में हैं। कई […]

Novak Djokovic, Australian Open, Why is Djokovic not allowed in Australia, Visa Issue- साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम (Grand Slam Tennis 2022) के लिए तैयारियां हो चुकी है। दिग्गज टेनिस प्लेयर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं, लेकिन सर्बिया के स्टार प्लेयर नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वापस अपने वतन लौटने की तैयारी में हैं। कई दिनों से सुर्खियों में इस खबर की पूरी डिटेल आप यहां जान सकते हो। ये मामला नोवाक के कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर हुआ है, और ये मामला अब छोटा इसलिए नहीं रहा क्योंकि दोनों देशों की सरकारों ने इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Novak Djokovic, Australia Open- कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे नोवाक जोकोविच

कुछ दिन पहले नोवाक जोकोविच दुबई से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। इस खबर ने मीडिया की सुर्खियों में जगह इसलिए पाई, क्योंकि वह कोरोना सम्बंधित बने नियमों की कुछ छूट के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. इसकी जानकारी भी खुद नोवाक ने ही दी। दरअसल ये मामला नोवाक के कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर है। नोवाक जोकोविच ने आयोजकों को अपनी वैक्सीन डोज लगने का सर्टिफिकेट नहीं दिया. (नोवाक ने सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिखाया, इसकी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई है)।

यह भी देखें – Adelaide International: सानिया-नाडिया की जोड़ी एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंची

Australian Open 2022- ऑस्ट्रेलिया पहुंचे नोवाक के साथ हुआ ये सलूक

मेलबोर्न एयरपोर्ट पर नोवाक जोकोविच को काफी समय इंतजार करना पड़ा। इसके बाद नोवाक को उस होटल में लेकर जाया गया जहां पर क्वारंटाइन वाले लोगों को रखा जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि नोवाक को यहां से वापस उनके देश भेजने की तैयारी हो गई थी।

Novak Djokovic Visa Issue- पीएम ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नोवाक का वीजा रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी अपना बयान देना पड़ा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – नियम नियम होता है, नियम से बड़ा कोई नहीं होता। मिस्टर नोवाक का वीजा रद्द कर दिया गया है।


यह भी देखें – Where To Watch Live PKL Match: इन चैनलों पर हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए मोबाइल पर कैसे देखें मैच

Why is Djokovic not allowed in Australia, Visa Issue- नोवाक जोकोविच ने क्यों नहीं दी सर्टिफिकेट की जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ओपन एक बड़ा टूर्नामेंट (Grand Slam Tennis 2022) है, आयोजक भी चाहते थे कि नोवाक इस टूर्नामेंट में खेले। नोवाक ने पहले ही कह दिया था कि वह अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिखाएंगे। वह नहीं बताना चाहते कि मैंने वैक्सीन ली है या नहीं। तभी से उनके खेलने पर संशय था, लेकिन उन्होंने खुद से इसकी जानकारी दी कि वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मेडिकल संबंधी कुछ छूट दी गई है। इस पर काफी विरोध हुआ था।

क्या है ताजा अपडेट

गुरुवार को खबर आई कि कोर्ट इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा और नोवाक जोकोविच सोमवार तक ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। दरअसल नोवाक जोकोविच की तरफ से इसको लेकर अपील की गई है, जिसकी सुनवाई चल रही है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick