Tennis
ATP Finals: सेमीफाइनल मुकाबले में Alexander Zverev ने फिर से Novak Djokovic को हराया, फाइनल में Daniil Medvedev से होगी भिड़ंत

ATP Finals: सेमीफाइनल मुकाबले में Alexander Zverev ने फिर से Novak Djokovic को हराया, फाइनल में Daniil Medvedev से होगी भिड़ंत

ATP Finals: सेमीफाइनल मुकाबले में Alexander Zverev ने Novak Djokovic को हराया, फाइनल में Daniil Medvedev से होगी भिड़ंत, Tokyo olympics
ATP Finals: एटीपी फाइनल्स में शनिवार को सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने इस साल लगातार दूसरी बार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)को बड़ी ट्रॉफी जीतने से रोक दिया। ज्वेरेव ने जोकोविच को सेमीफाइनल में 7-6 (4), 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। अब ज्वेरेव का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरी रैंकिंग के […]

ATP Finals: एटीपी फाइनल्स में शनिवार को सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने इस साल लगातार दूसरी बार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)को बड़ी ट्रॉफी जीतने से रोक दिया। ज्वेरेव ने जोकोविच को सेमीफाइनल में 7-6 (4), 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। अब ज्वेरेव का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से होगा। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics) के सेमीफाइनल में भी ज्वेरेव ने शीर्ष रैंकिंग के जोकोविच को हराया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने जीत के बाद कहा, “हर बार जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो यह बहुत ही उच्च स्तर का मुकाबला होता है। इस साल हम पांच बार एक दूसरे से खेले हैं। हर बार हम कई घंटों तक खेले हैं।” इस नतीजे का मतलब है कि जोकोविच (Novak Djokovic) शीर्ष आठ खिलाड़ियों के सत्र के इस अंतिम टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड छह खिताब की बराबरी नहीं कर सकेंगे। कम से कम इस साल तो नहीं। जोकोविच 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं।

ये भी पढ़ें- Peng Shuai Missing: चीन के साथ संबंध खत्म करने का Novak Djokovic ने किया समर्थन!

ATP Finals: ज्वेरेव ने जोकोविच के बारे में कहा, “वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि लोग कभी कभार इसे भूल जाते हैं।” अमेरिकी ओपन के चैम्पियन मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में पहली बार क्वालीफाई करने वाले कैस्पर रूड को 6-4, 6-2 से हराया था। मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने ज्वेरेव के खिलाफ पिछली पांच भिड़ंत में जीत हासिल की है। युगल स्पर्धा के फाइनल में राजीव राम और जो सालिसबरी का सामना पिएरे ह्यूजेस हर्बर्ट और निकोलस महूत की जोड़ी से होगा।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick