Tennis
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले का कमाल, एशियन गेम्स इतिहास में भारत को दिलाया टेनिस का 10वां गोल्ड

रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले का कमाल, एशियन गेम्स इतिहास में भारत को दिलाया टेनिस का 10वां गोल्ड

रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने जीता एशियन गेम्स में मिक्स्ड डबल्स इवेंट का गोल्ड मेडल।
Rohan Bopanna Rutuja Bhosale Gold: रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने जीता एशियन गेम्स मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड मेडल

रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए शनिवार को एशियन गेम्स में भारत को मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया। दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना-भोसले की जोड़ी ने 1 घंटे और 14 मिनट चले फाइनल में चीनी ताइपे की नौवीं वरीयता प्राप्त सुंग-हाओ हुयांग और एन-शुओ-लियांग की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से मात दी।

ये भारत का एशियन गेम्स इतिहास में टेनिस मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में तीसरा गोल्ड और कुल सातवां मेडल है। बोपन्ना-ऋतुजा से पहले लिएंडर पेस-सानिया मिर्जा ने 2006 दोहा एशियन गेम्स और साकेत मायनेनी-सानिया मिर्जा की जोड़ी ने 2014 इंचन एशियन गेम्स में मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।

कुल मिलाकर एशियन गेम्स इतिहास में ये भारत का टेनिस में कुल 10वां गोल्ड मेडल है।

रोहन बोपन्ना-ऋतुजा की जोड़ी ने दिलाया टेनिस में गोल्ड

इसके साथ ही भारत ने इस सदी में हुए 6 एशियन गेम्स में कम से कम एक गोल्ड जीतने का सिलसिला बरकरार रखा।

रोहन बोपन्ना ने एक शानदार सर्विस गेम से मैच की शुरुआत की। हालांकि सुंग-हाओ हुयांग और लियांग उन-शुआओ की जोड़ी ने लगाातार दो ब्रेक पॉइंट जीतते हुए स्कोर 5-1 कर दियै और आखिरकार पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।

तीसरे और निर्णायक सेट में बोपन्ना और ऋतुजा ने आसानी से 6-1 की लीड ले ली, हालांकि चीनी ताइपे की जोड़ी ने आखिरी मौके पर वापसी की कोशिश की और मुकाबला टाईब्रे में गया, जिसमें बोपन्ना-ऋतुजा की जोड़ी ने 10-4 से सेट अपने नाम कर लिया।

Editors pick