Tennis
Adelaide International: एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में Bopanna-Ramkumar की जोड़ी पहुंची फाइनल में

Adelaide International: एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में Bopanna-Ramkumar की जोड़ी पहुंची फाइनल में

Adelaide International: एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में Rohan Bopanna-Ramkumar Ramanathan, Tomislav Brkic, Santiago González
Adelaide International: भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) ने दूसरे वरीय बोस्निया के टोमिस्लाव बर्किच (Tomislav Brkic) और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज (Santiago González) को शनिवार को यहां सीधे सेट में हराकर एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े […]

Adelaide International: भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) ने दूसरे वरीय बोस्निया के टोमिस्लाव बर्किच (Tomislav Brkic) और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज (Santiago González) को शनिवार को यहां सीधे सेट में हराकर एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Adelaide International: गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने बर्किच (Tomislav Brkic) और गोंजालेज (Santiago González) को सेमीफाइनल में सीधे सेट में 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। इस एटीपी 250 प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रामकुमार (Ramkumar Ramanathan) का सामना क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा।

Adelaide International: फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि 41 साल के बोपन्ना और डोडिंग कई बार जोड़ी बनाकर खेल चुके हैं। ये दोनों सितंबर में अमेरिकी ओपन में भी जोड़ी बनाकर उतरे थे और तीसरे दौर में हार गए थे।

एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रामकुमार (Ramkumar Ramanathan) के लिए यह टूर्नामेंट अब तक काफी अच्छा रहा है। इस दोनों ने दूसरे दौर में नैथेनियल लेमोन्स और जैकसन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले सीधे सेट में जीते।

Adelaide International: एडीलेड में हो रही यह प्रतियोगिता 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी प्रतियोगिता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick