Tennis
रोहन बोपन्ना 43 की उम्र में बने नंबर 1, सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

रोहन बोपन्ना 43 की उम्र में बने नंबर 1, सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

भारतीय टेनिस दिग्गज रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूष युगल वर्ग में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं।

Australian Open Rohan Bopanna: भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में हाल ही में रोहन और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ 42 वर्षीय रोहन मेन्स डबल्स में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं।

बोपन्ना मेन्य डबल्स में नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रोहन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सचिन ने सोशल मीडिया पर बोपन्ना की फोटो शेयर करते हुए मैसेज भी लिखा है।

ट्वीट करते हुए तेंदुलकर ने लिखा, “उम्र सिर्फ एक नंबर है, लेकिन नंबर 1 सिर्फ कोई अन्य नंबर नहीं है। बधाई हो रोहन, पुरूष युगल में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बनना एक शानदार उपलब्धि है।”

रोहन और ऑस्ट्रेलिया के एब्डेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया है।

रोहन बोपन्ना ने साल 2013 में पहली बार वर्ल्ड नंबर 3 रैकिंग हासिल की थी, जो उनका सर्वोच्च था। अब, वह महेश भूपति, सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के बाद नंबर 1 की रैकिंग हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Editors pick