IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने किए पद्मनाभ मंदिर के दर्शन, धोती पहने नजर आया अफ्रीकी गेंदबाज- Check Out
IND vs SA Live: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 28 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली…

IND vs SA Live: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 28 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं रविवार को अफ्रीकी टीम (South Africa Team) त्रिवेंद्रम (Thiruvananthapuram) पहुंच गई है, जहां टीम ने प्रैक्टिस सेशन शुरु कर दिया है। लेकिन उससे पहले नवरात्रि के शुभ अवसर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) पद्मनाभ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन किए, इस दौरान वो अलग ही अंदाज में नजर आए। दरअसल केशव महाराज मुख्यत: भारत से ही हैं जिस कारण उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मुकाबले से पहले भगवान के दर्शन किए। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बता दें कि, जब महाराज ने मंदिर का दौरा किया, तो बाकी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पूल में आराम कर रहे थे। वहीं टीम इंडिया आज शाम 5 बजे से अपना अभ्यास सत्र की शुरुआत करेगी। वहीं सोमवार को टीम इंडिया भी त्रिवेंद्रम पहुंची थी, जिसके बाद टीम आराम करेगी और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत करेगी।
केशव महाराज ने टी20 और वनडे सीरीज से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस खास पल की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं, वहीं इस दौरान वो परंपरागत तरीके से धोती पहने नजर आए। केशव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई दी और साथ ही जय माता दी भी लिखा।
#SouthAfricanCricketer #KeshavMaharaj visited Padmanand Mandir after arriving India for limited over series. He wishes everyone #HappyNavratri #JaiMataDi 🙏#INDvsSA pic.twitter.com/hPDjmLJG61
— Rajeev Rai (@Rajeev_Bharat) September 26, 2022
डरबन में जन्में केशव महाराज अफ्रीकी टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जबकि उसके बाद तीन वनडे मुकाबले भी प्रोटियाज टीम खेलेगी।
बता दें कि, टी20 वर्ल्डकप से पहले अफ्रीकी टीम ये मुकाबले खेलकर अपनी तैयारियों को पक्का करना चाहती है। वहीं हाल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देते हुए सीरीज अपने नाम की। इसके बाद भारत इस सीरीज में अफ्रीकी टीम को हराकर एक और बेहतरीन जीत दर्ज करना चाहेगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।