Kabaddi
UP Yoddha vs Gujarat Giants Highlights: रोमांचक मैच में यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स को 35-31 से दी मात: Watch Highlights

UP Yoddha vs Gujarat Giants Highlights: रोमांचक मैच में यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स को 35-31 से दी मात: Watch Highlights

UP Yoddha vs Gujarat Giants Highlights: रोमांचक मैच में यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स को 35-31 से दी मात: Watch Highlights
UP Yoddha vs Gujarat Giants Highlights: प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के सोमवार के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में जीत हासिल कर ली है। वहीं यूपी ने आखिरी रेड तक चले इस मुकाबले में 35-31 के अंतर से जीता है। प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal  ने अच्छा प्रदर्शन […]

UP Yoddha vs Gujarat Giants Highlights: प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के सोमवार के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में जीत हासिल कर ली है। वहीं यूपी ने आखिरी रेड तक चले इस मुकाबले में 35-31 के अंतर से जीता है। प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal  ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लीग इतिहास में अपने 1500 रेड प्वाइंट्स पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं यूपी योद्धा की इस बेहतरीन जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।  

UP Yoddha 35

Gujarat Giants 31

पहले हाफ में यूपी को बढ़त

यूपी ने मैच की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मिनट में गुजरात की पूरी टीम को आउट कर दिया। साथ ही 9-1 से बढ़त भी बना ली थी। हाफ टाइम से पहले पहले यूपी 20-10 से आगे निकल चुकी थी। रेडिंग में यूपी ने 12 और गुजरात ने सात प्वाइंट हासिल किए थे जबकि डिफेंस में दोनों टीमें कुछ खास नहीं कर पाईं। प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ रेड प्वाइंट्स हासिल किए। गुजरात के स्टार रेडर एचएस राकेश इस दौरान खाता भी नहीं खोल पाए थे,ल चंद्रन रंजीत और प्रतीक दहिया ने तीन-तीन रेड प्वाइंट्स लेते हुए अपनी टीम गुजरात को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे।

दूसरे हाफ में गुजरात की वापसी की कोशिश

इसके बाद दूसरे हाफ में आते-आते गुजरात ने जबरदस्त वापसी की और तीसरे मिनट में भी यूपी की पूरी टीम को आउट कर दिया। रोहित तोमर ने अकेले होते हुए यूपी को ऑल आउट होने से बचाया, लेकिन अघली ही रेड में गुजरात ने यूपी को समेटते हुए यूपी की बढ़त घटाकर तीन प्वाइंट की कर दी थी। फिर बाद में यूपी के संघर्ष करने के बावजूद गुजरात ने मैच में बढ़त बना ली थी। लेकिन अगली ही रेड में गुजरात ने यूपी को समेटते हुए यूपी की बढ़त घटाकर तीन प्वाइंट की कर दी थी, इसके बाद यूपी लगातार संघर्ष कर रही थी और जायंट्स ने मैच में बढ़त ले ली थी। अंतिम 10 मिनट के खेल में गुजरात आगे चल रही थी। सुपर टैकल करते हुए यूपी ने फिर बढ़त हासिल कर ली।

आखिरी पांच मिनट में दोनों टीमों में केवल एक अंतर का फर्क था। दो मिनट का समय होते हुए यूपी ने सुपर टैकल किया और तीन प्वाइंट की कीमती बढ़त हासिल कर ली। गुजरात ने भी वापसी करते हुए और दो प्वाइंट्स लेकर आखिरी मिनट के खेल को रोचक बनाया लेकिन आखिरी रेड में सुपर टैकल करते हुए यूपी बाजी मार ले गई।

यूपी योद्धा
रेडर्स: प्रदीप नरवाल, नितिन तोमर, रतन के, जेम्स नंबा कामवेती, गुलवीर सिंह, सुरेंद्र गिल, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार, अमन, रोहित तोमर, महिपाल
डिफेंडर्स: अबोजर मोहजर मिघानी, बाबू मुरुगासन, जयदीप, सुमित, नितेश कुमार, आशु सिंह, शुभम कुमार
ऑलराउंडर: गुरदीप, नेहल देसाई, नितिन पंवार

गुजरात जायंट्स
रेडर: चंद्रन रंजीत, प्रदीप कुमार, राकेश, डोंग जियोन ली, महेंद्र गणेश राजपूत, पूर्णा सिंह, सविन, गौरव छिकारा, प्रतीक धैया, सोहित, सोनू, सोनू सिंह
डिफेंडर: बलदेव सिंह, कपिल, मनुज, उज्जवल सिंह, सौरव गुलिया, विनोद कुमार, यंगचांग को, रिंकू नरवाल, संदीप कंडोला
ऑलराउंडर: अर्कम शेख, शंकर भीमराज गदाई, रोहन सिंह

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick