Kabaddi
UP Yoddha vs Bengaluru Bulls Highlights: प्लेऑफ में जगह बनाने वाले तीसरी टीम बनी बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा को 38-35 से दी मात: Check PKL 2022 Highlights

UP Yoddha vs Bengaluru Bulls Highlights: प्लेऑफ में जगह बनाने वाले तीसरी टीम बनी बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा को 38-35 से दी मात: Check PKL 2022 Highlights

UP Yoddha vs Bengaluru Bulls Highlights: बेंगलुरु बुल्स प्रो कबड्डी 2022 सुपर संडे के दूसरे मैच में गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में यूपी योद्धा के साथ भिड़े। यह एक महत्वपूर्ण मैच था और बेंगलुरु बुल्स ने इसमें तीन अंको के अंतर से यूपी को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। बेंगलुरु बुल्स क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम […]

UP Yoddha vs Bengaluru Bulls Highlights: बेंगलुरु बुल्स प्रो कबड्डी 2022 सुपर संडे के दूसरे मैच में गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में यूपी योद्धा के साथ भिड़े। यह एक महत्वपूर्ण मैच था और बेंगलुरु बुल्स ने इसमें तीन अंको के अंतर से यूपी को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। बेंगलुरु बुल्स क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

UP Yoddha vs Bengaluru Bulls Live Score

UP Yoddha – 35

Bengaluru Bulls – 38

Live Updates:

मैच का नतीजा: पहले हॉफ से ही बढ़त बनाने वाली बेंगलुरु बुल्स ने आखिरी तक बढ़त बरक़रार रखी, यूपी योद्धा ने आखिरी मिनट में बुल्स को आल आउट कर वापसी की कोशिश जरुर की थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस मैच में यूपी’ के स्टार रेडर परदीप नरवाल ज्यादातर बेंच पर ही बैठे रहे। उनके नाम हालांकि 10 पॉइंट रहे, वहीं बुल्स के स्टार रेडर भरत भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 पॉइंट ही ला पाए। अमन ने बुल्स के लिए हाई 5 पूरा किया। बुल्स ने योद्धा को दो बार आल आउट किया जिसका फायदा उन्हें अकहिर तक मिला और बढ़त कायम रही।

आलआउट- बेंगलुरु बुल्स आल आउट

सुपर टैकल- परदीप नरवाल को शिकार कर बुल्स की सुपर रेड

आलआउट- यूपी योद्धा ने बोनस पॉइंट लिए लेकिन इसके साथ वह आलआउट भी हुए

रेडिंग- परदीप नरवाल ने दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही पॉइंट हासिल किया

पहला हॉफ- यूपी योद्धा पहले हॉफ में पिछड़ रही है परदीप नरवाल अभी तक तीन ही पॉइंट ला पाए, वहीं भरत ने शानदार 5 पॉइंट लिए. संदीप नरवाल ने यूपी की तरफ से डिफेन्स और रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया, अभी यूपी बेंगलुरु बुल्स ने यूपी पर पांच पॉइंट की बढ़त बनाई है

रेडिंग- संदीप नरवाल ने एक बार फिर जलवा दिखाया दो पॉइंट

आलआउट- यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स के सामने टेके घुटने पहली बार आलआउट

सुपर टैकल- यूपी के डिफेंडर्स ने भरत ओ बाहर भेजा और दो पॉइंट

सुपर टैकल- संदीप नरवाल ने शानदार टैकल कर विकास को बाहर किया

डिफेन्स- परदीप नरवाल को सौरव नांदल ने बाहर किया

रेड- भरत ने शानदार दो पॉइंट की रेड की

पहली रेड- यूपी योद्धा ने टॉस जीता है और बेंगलुरु बुल्स के विकास कंडोला पहला पॉइंट लेकर आए

यूपी योद्धा अभी अंक तालिका में 65 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि बेंगलुरु बुल्स 63 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के तीन-तीन मैच बाकी हैं। बुल्स एंड वॉरियर के टॉप सिक्स में होने की संभावना है, लेकिन वे टॉप दो में पहुंचकर सीधे सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। आज रात के खेल में विजेता टीम की जीत सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रहेगी।

मैच: UP Yoddha vs Bengaluru Bulls, प्रो कबड्डी 2022, मैच 119
दिनांक और समय: 4 दिसंबर, 2022; शाम 7.30 बजे आईएसटी
स्थान: गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, सिकंदराबाद
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+ हॉटस्टार

बेंगलुरु बुल्स संभावित स्टार्टिंग 7

यूपी योद्धास स्टार्टिंग 7

Vivo Pro Kabaddi League 2022 और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick