Kabaddi
U Mumba vs Bengal Warriors Highlights: बंगाल वारियर्स को यू मुंबा के डिफेंस ने चटाई धूल, 36-25 से हराया: Check PKL 2022 Highlights

U Mumba vs Bengal Warriors Highlights: बंगाल वारियर्स को यू मुंबा के डिफेंस ने चटाई धूल, 36-25 से हराया: Check PKL 2022 Highlights

U Mumba vs Bengal Warriors Highlights: PKL 2022 Live- प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के पुणे चरण के दूसरे दिन बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यू मुंबा से हुआ। इस मुकाबले में मुंबा के डिफेंस ने एकबार फिर शानदार प्रदर्शन किया और टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। डिफेंस में सुरिंदर सिंह को 4 तो रिंकू […]

U Mumba vs Bengal Warriors Highlights: PKL 2022 Live- प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के पुणे चरण के दूसरे दिन बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यू मुंबा से हुआ। इस मुकाबले में मुंबा के डिफेंस ने एकबार फिर शानदार प्रदर्शन किया और टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। डिफेंस में सुरिंदर सिंह को 4 तो रिंकू सिंह को 8 अंक मिले। यह शनिवार को पुणे के बालेवाड़ी में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

U Mumba vs Bengal Warriors Live Updates

U Mumba-36

Bengal Warriors- 25

10:45: यू मुंबा ने 11 अंको के बड़े अंतर से लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है. मुंबा अब टॉप 6 में एंट्री कर चुके हैं.

10:36: बंगाल वारियर्स अंतर को कम मरने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुंबा के डिफेंस से पार पाना मुश्किल लग रहा है ये मुंबा का पांचवा सुपर टैकल

10:21: गुमान सिंह आज बुरी तरह फेल रहे हैं, लेकिन डिफेंस कमाल कर रहे हैं और सुपर टैक, मनिंदर समय की वजह से बाहर

10:19: सुपर रेड, श्रीकांत जाधव ने बंगाल को एक बार फिर मैच में वापसी दिला दी है

10:15: दूसरे हॉफ के बाद पहली रेड गुमान कर रहे हैं और वो अभी तक एक भी पॉइंट नहीं ला सके

1st Half: यू मुंबा की सुपर रेड और सुरिंदर के सुपर टैकल ने मुंबा को पहले हॉफ में बढ़त दिलाई 

10:07: आशीष की सुपर रेड के बाद आलआउट हुई बंगाल वारियर्स, यू मुंबा को बढ़त

10:01: इस मुकाबले में भी डिफेन्स ही अंक ला रहा है और रेडर थोड़ा पीछे हैं

9:53: मुंबा का एक और सुपर टैकल, दीपक हुड्डा को भेजा बाहर और सुरिंदर को पॉइंट

9:51: मनिंदर को सुपर टैकल किया सुरिंदर ने लेकिन बंगाल की बढ़त जारी

9:50: मुंबा को पहली कामयाबी मिली लेकिन, बंगाल वारियर्स लगातार पॉइंट कमा रही है

9:45: पहली रेड मनिंदर सिंह कर रहे हैं और मनिंदर को सफलता

9:44 PM IST: मनिंदर सिंह के सामने आज सुरिंदर सिंह होनेगे और कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा.

Bengal Warriors Starting 7

U Mumba Starting 7 

शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन से उत्साहित बंगाल वॉरियर्स ने अपने आखिरी मैच में दबंग दिल्ली को 35-30 से हराया था। जहां दोनों टीमों के स्टार रेडर मनिंदर सिंह और नवीन कुमार को 10-10 अंक मिले, वहीं वारियर्स के डिफेंडर वैभव गरजे (6 अंक) और गिरीश मारुति एर्नक (5 अंक) लेकर गए थे।

बंगाल वॉरियर्स ने लीग में चार जीत और तीन हार हासिल की हैं। मनिंदर सिंह 58 रेड पॉइंट के साथ बंगाल वॉरियर्स के लिए हमेशा की तरह बेस्ट रेडर हैं और श्रीकांत जाधव ने उनका समर्थन किया है, जिन्होंने 32 रेड पॉइंट बनाए हैं। ऑलराउंडर, मनोज गौड़ा रेडिंग में अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने 18 रेड पॉइंट बनाए हैं।

वहीं यू मुंबा को चार जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा है। गुमान सिंह 60 रेड पॉइंट्स के साथ यू मुंबा के लिए एक क्वालिटी रेडर रहे हैं। जय भगवान और आशीष भी क्रमश: 27 और 23 रेड अंक लेकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यू मुंबा की रेडिंग तिकड़ी आगामी मैच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह (कप्तान), आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गर्जे, विनोद कुमार, सुरेंद्र नाडा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, सकथीवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरॉन और अजिंक्य कापरे।

यू मुंबा

रिंकू, शिवम, राहुल, प्रिंस, शिवांश, सचिन, रुपेश, प्रणेय राणे, कमलेश, सुरिंदर सिंह, सत्यवान, मोहित, किरन मागर, जय भगवान, हैदरअली एकरामी, हरेंद्र कुमार, गुमान सिंह, गोलामब्बास कोरुकी, आशीष, विशाल माने और अंकुश।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick