Kabaddi
Pro Kabaddi League: Gujarat Giants के कोच को आया गुस्सा, रेफरी ने दिखाया कार्ड और वहीं से पलट गया मैच! जयपुर पिंक पैंथर्स को किया चित

Pro Kabaddi League: Gujarat Giants के कोच को आया गुस्सा, रेफरी ने दिखाया कार्ड और वहीं से पलट गया मैच! जयपुर पिंक पैंथर्स को किया चित

Pro Kabaddi League: Gujarat Giants के कोच को आया गुस्सा, रेफरी ने दिखाया कार्ड और वहीं से पलट गया मैच! जयपुर पिंक पैंथर्स को किया चित
Pro Kabaddi League: Gujarat Giants beat Jaipur Pink Panthers- PKL Season 8 – वीवो प्रो कबड्डी लीग के चौथे मैच में गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को 13 पॉइंट्स के अंतर से हराया। लेकिन क्या आप जानते हो कि दूसरे हाल्फ की शुरुआत तक जयपुर पिंक पैंथर्स मजबूत स्थिति में थी, मैच गुजरात से […]

Pro Kabaddi League: Gujarat Giants beat Jaipur Pink Panthers- PKL Season 8 – वीवो प्रो कबड्डी लीग के चौथे मैच में गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को 13 पॉइंट्स के अंतर से हराया। लेकिन क्या आप जानते हो कि दूसरे हाल्फ की शुरुआत तक जयपुर पिंक पैंथर्स मजबूत स्थिति में थी, मैच गुजरात से दूर जाता दिख रहा था। उस दौरान रेफरी के कई फैसलों से नाराज गुजरात के कोच गुस्सा हो रहे थे, हालांकि टीवी में देखने पर पता चल रहा था कि कई मौकों पर अंपायर ठीक फैसला दे रहे हैं लेकिन कोच इससे नाराज दिखे। मैच में एक समय ऐसा आया, जब कोच मनप्रीत सिंह अपनी सीट छोड़कर मेट पर आ गए। ऐसा लगा जैसे यही मैच का टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि यहां से गुजरात के खिलाड़ियों (Gujarat Giants Players 2021) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

रेफरी से नाराज गुजरात के कोच मेट पर आकर अंपायर से उलझते हुए नजर आए, उस समय गुजरात जयपुर से हलके अंतर से पिछड़ रही थी। रेफरी ने ग्रीन कार्ड दिखाकर कोच को वापस भेजा। आपको बता दें कि ग्रीन कार्ड का मतलब कोच नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, और इस कार्ड के जरिए रेफरी ने उन्हें चेतावनी दी। ये ग्रीन कार्ड मिलते ही गुजरात के खिलाड़ियों (Gujarat Giants Players 2021) में जोश सा आ गया, यहां से लगातार टीम ने बढ़त बनाना शुरू की और मैच के अंत तक कायम रखी।

गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन – गुजरात के राकेश नरवाल ने कुल 7 पॉइंट बनाए, उन्होंने 6 रेड और 1 बोनस पॉइंट अर्जित किया। गिरीश एर्नाक ने शानदार डिफेंड किया, और 7 टैकल टैकल पॉइंट बनाए। राकेश सुंग्रोया ने 5 रेड और 1 बोनस पॉइंट बनाया।


Pro Kabaddi League: Gujarat Giants beat Jaipur Pink Panthers- PKL Season 8 –

जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन – एक समय ऐसा लग रहा था जैसे जयपुर पिंक पैंथर्स आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी समय में टीम गुजरात से पिछड़ गई। जयपुर के अर्जुन देशवाल ने सर्वाधिक 10 अंक बनाए, उन्होंने 7 रेड करके और 3 बोनस से अंक प्राप्त किए। टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने 4 पॉइंट्स (3 रेड और 1 बोनस) बनाए।

PKL Live Match Online / Channels – लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाइल पर कैसे देखें मैच, जानने के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick