Kabaddi
Pro Kabaddi Winners List- 8 टीमों के साथ शुरू हुआ था टूर्नामेंट, यहां देखें प्रो कबड्डी का इतिहास और विजेताओं की लिस्ट

Pro Kabaddi Winners List- 8 टीमों के साथ शुरू हुआ था टूर्नामेंट, यहां देखें प्रो कबड्डी का इतिहास और विजेताओं की लिस्ट

Pro Kabaddi Winners List- 8 टीमों के साथ शुरू हुआ था टूर्नामेंट, यहां देखें प्रो कबड्डी का इतिहास और विजेताओं की लिस्ट
Vivo Pro Kabaddi League, Winners List- PKL Season 8 Live- वीवो प्रो कबड्डी के 8वें सीजन की शुरुआत हो रही है। खिताब के लिए भिड़ंत 12 टीमों (Vivo Pro Kabaddi All Teams) के बीच भिड़ंत होगी। क्या आप जानते हो कि प्रो कबड्डी लीग के शुरूआती सीजन में 8 टीम ने हिस्सा लिया था, उसके […]

Vivo Pro Kabaddi League, Winners List- PKL Season 8 Live- वीवो प्रो कबड्डी के 8वें सीजन की शुरुआत हो रही है। खिताब के लिए भिड़ंत 12 टीमों (Vivo Pro Kabaddi All Teams) के बीच भिड़ंत होगी। क्या आप जानते हो कि प्रो कबड्डी लीग के शुरूआती सीजन में 8 टीम ने हिस्सा लिया था, उसके बाद लीग फैंस को खूब पसंद आई और फिर 4 टीमें और शामिल हुई थी। चलिए आपको लीग का इतिहास, टीमों की एंट्री और कुछ रिकार्ड्स, साथ में विजेता टीमों (PKL Winner List) की लिस्ट।

Vivo Pro Kabaddi League, Winners List- PKL Season 8 Live-

यह भी देखें – यहां देखें वीवो प्रो कबड्डी सीजन 8 के सभी मैचों का शेड्यूल- Match Timing, Details

PKL Winner List- प्रो कबड्डी में विजेता रही टीमों की लिस्ट

प्रो कबड्डी लीग में अब तक पांच टीम खिताब जीत सकी है। सबसे ज्यादा पटना पाइरेट्स ने टाइटल अपने नाम किया है, टीम ने लगातार 3 बार खिताब जीता है।

  • PKL Season 1 Winner- 2014- जयपुर पिंक पैंथर्स (रनर अप- यू मुम्बा)
  • PKL Season 2 Winner- 2015- यू मुम्बा (रनर अप- बेंगलुरु बुल्स)
  • PKL Season 3 Winner- 2016- पटना पाइरेट्स (रनर अप- यू मुम्बा)
  • PKL Season 4 Winner- 2016- पटना पाइरेट्स (रनर अप- जयपुर पिंक पैंथर्स)
  • PKL Season 5 Winner- 2017- पटना पाइरेट्स (रनर अप- गुजरात जायंट्स )
  • PKL Season 6 Winner- 2018- बेंगलुरु बुल्स (रनर अप- गुजरात जायंट्स )
  • PKL Season 7 Winner- 2019- बंगाल वॉरियर्स (रनर अप- दबंग दिल्ली)

Vivo Pro Kabaddi All Teams – वीवो प्रो कबड्डी का आयोजन 22 दिसंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है।

लेकिन क्या आपको पता है कि टूर्नामेंट में खेलने वाली 4 टीमें पांचवे सीजन में आई थी। शुरुआत के चार सीजन में 8 टीमों के बीच लीग खेली गई, जबकि पांचवे सीजन में नई टीमों की एंट्री हुई। नई टीमें थी- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा और गुजरात। नीचे उन 12 टीमों की लिस्ट दी गई है, जो अब खेलती है।

  • बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
  • दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC)
  • बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)
  • गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
  • जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
  • पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)
  • पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)
  • तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)
  • तेलुगु टाइटन्स ( Telugu Titans)
  • यू मुम्बा (U Mumba)
  • हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)
  • यूपी योद्धा (UP Yoddha

व्यूवरशिप – प्रो कबड्डी लीग को देश में खूब प्यार मिला, जो लीग की व्यूवरशिप में साफ़ दीखता है। इसके पहले संस्करण में 435 मिलियन व्यूवर्स थे, यानी 43.5 करोड़, ये इंडियन प्रीमियर लीग (56 करोड़) के बाद सबसे ज्यादा थी। इसके बाद से लगातार व्यूवरशिप में लीग ने नए रिकॉर्ड कायम किए।

मोस्ट रेड पॉइंट (सभी सीजन के अनुसार)

  • प्रदीप नरवाल – 107 मैच में 1160 रेड पॉइंट्स
  • राहुल चौधरी – 122 मैच में 955 रेड पॉइंट्स
  • दीपक निवास हूडा – 123 मैच में 855 रेड पॉइंट्स
  • अजय ठाकुर – 115 मैच में 790 रेड पॉइंट्स
  • मनिंदर सिंह – 79 मैच में 731 रेड पॉइंट्स

Vivo Pro Kabaddi League, Winners List- PKL Season 8 Live-

बेस्ट डिफेंडर (Most tackle points)

  • मंजीत चिल्लर – 108 मैचों में 339 टैकल पॉइंट्स
  • रविंदर पहल – 112 मैचों में 326 टैकल पॉइंट्स
  • फजल अत्राचली – 103 मैचों में 317 टैकल पॉइंट्स
  • संदीप नरवाल – 125 मैचों में 310 टैकल पॉइंट्स
  • सुरजीत सिंह – 94 मैचों में 278 टैकल पॉइंट्स

इनामी राशि- सीजन 7 की विजेता टीम को इनामी राशि के रूप में 8 करोड़ दिए गए थे, जो सीजन 6 से बहुत ज्यादा थी. सीजन 6 में विनिंग राशि 3 करोड़ रूपये थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick