Kabaddi
PKL 2022 Playoff Teams: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली 6 टीमें-Check OUT

PKL 2022 Playoff Teams: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली 6 टीमें-Check OUT

PKL 2022 Playoff Teams: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली 6 टीमें-Check OUT
PKL 2022 Playoff Teams: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 9) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस लीग को अपनी टॉप-6 टीमें मिल गई हैं, जिसके बाद अब एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए संघर्ष होगा। गुरूवार को प्लेऑफ (PKL Playoffs) में पहुंचने के लिए इस लीग की टॉप-6 (PKL 2022 Top 6 […]

PKL 2022 Playoff Teams: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 9) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस लीग को अपनी टॉप-6 टीमें मिल गई हैं, जिसके बाद अब एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए संघर्ष होगा। गुरूवार को प्लेऑफ (PKL Playoffs) में पहुंचने के लिए इस लीग की टॉप-6 (PKL 2022 Top 6 Teams) टीमों के बारे में पता चल चुका है। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

पुनेरी पल्टन नॉकआउट में जगह पक्की करने वाली पहली टीम थी। जबकि उसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धाज ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की की। तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा पर जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचे, जबकि दबंग दिल्ली का बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ रोमांचक टाई मुकाबला दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट दिला गया।

शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी चार टीमें एलिमिनेटर में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

किस टीम की हुई प्लेऑफ में एंट्री?

पुनेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धास, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली।

कौन हुआ बाहर?

तेलुगु टाइटन्स, पटना पाइरेट्स, यू मुंबा, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, गुजरात जायंट्स

कैसा होगा प्लेऑफ का सफर?

जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन ने टॉप-2 पर खत्म किया तो ऐसे में ये दोनों टीमें सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, इनका क्रम लीग के अंतिम चरण के मैचों के बाद निर्धारित किया जाएगा। यदि दोनों टीमें जीतती हैं, तो जयपुर स्कोर अंतर के मामले में 104 पॉइंट के साथ शीर्ष पर रहेगा। ये दोनों टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जहां उन्हें एलिमिनेटर के विजेताओं का इंतजार होगा।

बेंगलुरू बुल्स तीसरे स्थान पर रहेगी और एलिमिनेटर में उसका सामना दबंग दिल्ली से होगा। डिफेंडिंग चैंपियंस ने अपनी लीग चरण की प्रतिबद्धताओं को पूरा कर लिया है और वह छठे स्थान पर रहेंगे। दूसरे एलिमिनेटर में यूपी योद्धा का मुकाबला तमिल थलाइवाज से होगा।

Vivo Pro Kabaddi League 2022 और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick