Kabaddi
PKL 2022 Highlights: बंगाल वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को बड़े अंतर से दी मात, तेलुगु टाइटंस की लगातार दसवीं हार, दबंग दिल्ली को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 57-32 से हराया

PKL 2022 Highlights: बंगाल वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को बड़े अंतर से दी मात, तेलुगु टाइटंस की लगातार दसवीं हार, दबंग दिल्ली को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 57-32 से हराया

PKL 2022 Highlights: ट्रिपल पंगा एक्शन प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 में शनिवार, 12 नवंबर 2022 को लगातार दूसरे दिन जारी था। बंगाल वारियर्स और गुजरात जाइंट्स (Bengal Warriors vs Gujarat Giants) का मुकाबला हुआ, जिसमें बंगाल ने बाजी मारी। रात के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 41-30 से यूपी योद्धा (UP Yoddha vs […]

PKL 2022 Highlights: ट्रिपल पंगा एक्शन प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 में शनिवार, 12 नवंबर 2022 को लगातार दूसरे दिन जारी था। बंगाल वारियर्स और गुजरात जाइंट्स (Bengal Warriors vs Gujarat Giants) का मुकाबला हुआ, जिसमें बंगाल ने बाजी मारी। रात के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 41-30 से यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Telugu Titans) ने हराया, दबंग दिल्ली का सामना तीसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Dabang Delhi vs Jaipur Pink Panthers) से हुआ और जयपुर ने 57-32 से हराया। तीनों मैच पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में खेले गए। Pro Kabaddi League से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Dabang Delhi vs Jaipur Pink Panthers Score: 

Dabang Delhi – 32

Jaipur Pink Panthers – 57

मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली केसी को चार बार आलआउट करते हुए 25 अंक से हराकर पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर ने इस मैच में सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।

बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को राइवलरी वीक के तहत खेले गए सीजन के 75वें मैच में जयपुर ने दिल्ली को 57-32 के अंतर से हराया। जयपुर की 13 मैचों में आठवीं जीत है जबकि दिल्ली को 13 मैचों मे सातवीं हार मिली है।

जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल (13) और राहुल चौधरी (13) ने सुपर-10 लगाया जबकि डिफेंस में कप्तान सुनील और साहुल ने चार-चार अंक लिए। दिल्ली के लिए इस सीजन में पहली बार खेल रहे विजय मलिक ने 11 अंक जुटाए जबकि उसके सुपरस्टार रेडर नवीन कुमार सिर्फ 3 अंक ले सके।

चार मिनट के बाद स्कोर 4-4 था। जयपुर ने हालांकि नवीन का शिकार करते हुए 2 अंक की लीड ली और फिर दिल्ली को आलआउट कर 10-5 की लीड ले ली। दिल्ली के लिए नवीन नहीं चल पा रहे थे लेकिन विजय की वापसी से उसे मजबूती मिली थी।

आलइन के बाद दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। फिर राहुल को टैकल कर दिल्ली ने स्कोर 8-12 कर दिया। उसका डिफेंस बेहतर खेल रहा था और इस बीच जयपुर के डिफेंस ने नवीन को एक बार फिर लपक लिया। स्कोर 10-14 हो गया था।

इसी बीच राहुल ने दिल्ली के डिफेंस को हैरान करते हुए चार अंक की रेड के साथ अपनी टीम को 19-10 की लीड दिला दी। फिर जयपुर ने दिल्ली को दूसरी बार आलआउट कर 22-10 की लीड ले ली। राहुल के अलावा देसवाल भी जयपुर के लिए लगातार अंक ले रहे थे।

पहला हाफ 27-13 से जयपुर के पक्ष में रहा। उसने रेड में 13 और डिफेंस में 9 अंक लिए जबकि दिल्ली को रेड में 7 और डिफेंस में 5 अंक मिले। जयपुर को आलआउट के भी चार अंक मिले। ब्रेक के बाद राहुल ने एक और मल्टी प्वाइंट रेड किया।

जयपुर ने धीरे-धीरे अपनी लीड बढ़ाकर 33-18 कर ली। ब्रेक के बाद दिल्ली को पांच जबकि जयपुर को 6 अंक मिले थे। दिल्ली तीसरी बार आलआउट की कगार पर थे लेकिन देसवाल सेल्फ आउट होकर सुपर टैकल हो गए। जयपुर ने हालांकि दिल्ली को आलआउट कर 38-20 की लीड ले ली।

आलइन के बाद राहुल ने तीसरे मल्टी प्वाइंट रेड के साथ सुपर-10 पूरा किया। जयपुर ने एक-एक करके दिल्ली को फिर सुपर टैकल की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। फासला 20 अंकों का था। सुपर टैकल की स्थिति में देसवाल डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन लपक लिए गए।

रिवाइव होने के बाद देसवाल ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ इसकी भरपाई की और स्कोर 46-26 कर दिया। फिर जयपुर ने दिल्ली को चौथी बार आलआउट कर 49-26 की लीड के साथ अपनी सातवीं जीत पक्की कर ली। जयपुर ने इसके बाद सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

UP Yoddha vs Telugu Titans Score: 

UP Yoddha – 41

Telugu Titans – 30

सुरेंदर गिल के सुपर-10, महिपाल की ऑलआउट बचाने वाली सुपर रेड और सुमित के हाई-5 के दम पर यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को राइवलरी वीक के तहत खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 74वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 41-30 के अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

पांच अंक की एक रेड के साथ गिल ने इस मैच में 13 अंक जुटाए जबकि सुमित ने 7 अंक बनाए। यूपी की यह 13 मैचों में छठी जीत है जबकि टाइटंस को 13 मैचों में 12वीं हार मिली है। टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई (11) ने सुपर-10 लगाया जबकि परवेश भैंसवाल ने हाई-5 पूरा किया।

टाइटंस ने देसाई की बदौलत चौथे मिनट तक 4-3 की लीड बना रखी थी लेकिन गिल ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को 5-4 से आगे कर दिया। हालांकि टाइटंस ने बराबरी कर ली लेकिन गिल ने सुरजीत को आउट कर यूपी को फिर आगे कर दिया।

गिल ने इसके बाद पांच अंक की रेड के साथ अपनी टीम को 11-7 की लीड दिला दी। टाइटंस ऑल आउट के करीब थे, जिसे अंजाम देकर यूपी ने 15-8 की लीड ले ली। देसाई ने अगली रेड पर दो अंक लिए और फिर डिफेंस ने परदीप को लपक स्कोर 11-15 कर दिया।

यूपी के लिए अगर गिल और परदीप बाहर थे तो टाइटंस के स्टार रेडर देसाई भी बाहर थे। इस कारण गेम थोड़ा धीमा हो गया था। डू ओर डाई रेड पर यूपी ने विनय का शिकार कर गिल को रिवाइव करा लिया। फिर रोहित ने विशाल को आउट कर परदीप को रिवाइव करा लिया।

सुपर टैकल की स्थिति में गिल डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन परवेश ने उन्हें सुपर टैकल कर दो अंक दिलाए और देसाई को भी रिवाइव कराया। स्कोर 13-20 था। अगली रेड पर देसाई लपक लिए गए। टाइटंस डिफेंस के दम पर खेल रहे थे और रोहित को सुपर टैकल कर इसे साबित किया।

पहला हाफ 21-15 से यूपी के हक में रहा। ब्रेक के बाद गिल डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए। इस रेड पर टाइटंस को 2 और यूपी को 1 अंक मिला। फिर विनय ने परदीप को बाहर कर दिया। स्कोर 18-22 था।

रिवाइव होने के बाद परदीप डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए। देसाई रिवाइव हुए और यूपी के डिफेंस को छकाकर दो अंक लेकर सुपर-10 पूरा किया। स्कोर 21-22 था। यूपी पर ऑल आउट का खतरा था, हालांकि महिपाल ने सुपर रेड के साथ ऑलआउट बचा लिया।

स्कोर 26-22 था और गिल रिवाइव हुए। फिर सुपर टैकल की स्थिति में सुमित ने देसाई को लपक यूपी को 2 और अंक दिला दिए। फिर यूपी ने सुपर टैकल के साथ 30-23 की लीड ले ली। इसके बाद यूपी ने टाइटंस को ऑल आउट कर 36-23 की लीड के साथ जीत लगभग तय कर ली।

इसी बीच, सुमित ने अपना हाई-5 पूरा किया औऱ फिर भैंसवाल ने टाइटंस के लिए हाई-5 लगाया लेकिन वह अपनी टीम को 12वीं हार से नहीं बचा सके। यह टीम सीजन के पहले दिन से अंतिम स्थान पर काबिज है।

Bengal Warriors vs Gujarat Giants Score: 

Bengal Warriors- 46

Gujarat Giants- 27

मैच का नतीजा- बंगाल ने दूसरे हॉफ में शानदार प्रदर्शन किया और जाधव और मनिंदर की बदौलत रेड में बंगाल ने 29 पॉइंट हासिल किए, जबकि गुजरात रेड में 19 पॉइंट ही हासिल कर पाए.

बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को यहां प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए गुजरात जॉइंट्स को 46-27 से हराया।

वारियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह ने 12 और श्रीकांत जाधव ने 10 अंक बनाए। शुरू में दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन वारियर्स ने जल्द ही बढ़त हासिल की।

गुजरात ने हालांकि अच्छी वापसी की और मध्यांतर तक उसे मामूली बढ़त भी हासिल थी लेकिन वारियर्स ने इसके बाद शानदार खेल दिखाया तथा 29वें मिनट में ऑल आउट करने से उसने 27-20 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।

इसके बाद वारियर्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बड़ी जीत हासिल की।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick