Kabaddi
PKL 2022 Highlights: दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 12 पॉइंट से हराया, पुनेरी पलटन ने आखिरी रेड में हासिल की जीत

PKL 2022 Highlights: दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 12 पॉइंट से हराया, पुनेरी पलटन ने आखिरी रेड में हासिल की जीत

PKL 2022 Highlights: पहले मैच में दबंग दिल्ली का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Dabang Delhi vs Haryana Steelers) से हुआ और दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की और उनकी जीत के हीरो नवीन रहे। हरियाणा स्टीलर्स हार के बाद मुकाबले में उतरे थे, जबकि दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में पटना पाइरेट्स को हराया था। रात […]

PKL 2022 Highlights: पहले मैच में दबंग दिल्ली का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Dabang Delhi vs Haryana Steelers) से हुआ और दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की और उनकी जीत के हीरो नवीन रहे। हरियाणा स्टीलर्स हार के बाद मुकाबले में उतरे थे, जबकि दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में पटना पाइरेट्स को हराया था। रात के अंतिम मैच में बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन (Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan) एक दूसरे के खिलाफ खेले। इस मैच में पुनेरी पलटन ने आखिरी रेड में दो पॉइंट हासिल कर जीत दर्ज की। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan 

Bengaluru Bulls- 33

Puneri Paltan – 35

मैच का नतीजा- पहले हॉफ में 10 पॉइंट की बढ़त बनाने के बाद पुनेरी पलटन एन रेडिंग और डिफेन्स में कमाल का प्रदर्शन किया. उसके डिफेन्स ने अपना काम किया, लेकिन मैच के आखिरी 3 मिनटों में पहले हॉफ में फ्लॉप रहे बुल्स के भरत ने शानदार वापसी करते हुए पुनेरी पलटन के खिलाफ शानदार वापसी कराई. भरत ने 9 पॉइंट हासिल किए. वहीं मोहित गोयत ने पुनेरी पलटन की तरफ से 9 अंक हासिल किए. आखिरी रेड में असलम ने दो पॉइंट लाकर मुकाबले में पलटन को जीत दिलाई

आखिरी रेड- आखिरी रेड में असलम आए हैं और दोनों टीमें बराबर पर थी,  पलटन ने इस मुकाबले को जीता

रेडिंग- भरत ने शानदार वापसी की हिया और फजल को बाहर भेजा, बेंगलुरु बुल्स की जबरदस्त वापसी

डू और डाई- पुनेरी पलटन ने पॉइंट हासिल किया

आलआउट- बेंगलुरु बुल्स की शानदार वापसी, पहल बार पुनेरी पलटन आउट

डू और डाई- बेंगलुरु बुल्स ने सुपर टैकल किया और सौरव नांदल ने मोहित का शिकार किया

भरत आज बिल्कुल भी नहीं चल पाए हैं और पांच बार बाहर जा चुके हैं.

टैकल- सोमवीर ने नीरज को टैकल किया और बुल्स दबाव में है

आल-आउट- मोहित गोयत ने कमाल की रेड करते हुए दूसरी बार बेंगलुरु को आलआउट किया

सुपर टैकल – बेंगलुरु की डिफेन्स में वापसी हुई और दो पॉइंट हासिल किए

पहला हॉफ- पहले हॉफ का समय खत्म हो गया है. पहले हॉफ में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को भुत पीछे धकेल रखा है और 10 अंको का अंतर है. पुनेरी पलटन के डिफेन्स ने एकजुटता के साथ बुल्स के रेडर्स का शिकार किया है, वहीं वह बुल्स के स्टार रेडर्स विकास और भरत को रोकने में कामयाब रहे है. इसी के दम पर पुनेरी के पास अच्छी बढ़त है.

डू और डाई- नीरज नरवाल ने बोनस पॉइंट हासिल किया

रेडिंग: असलम ने दो रेड पॉइंट हासिल कर बुल्स को आलआउट की तरफ धकेल दिया है

डू और डाई: नीरज नरवाल पॉइंट लेकर गए, संकेत सांवत का शिकार किया

आल-आउट- पुनेरी पलटन ने 10 मिनट के अंदर बुल्स को आलआउट किया और पलटन ने बढ़त बना ली है

डू और डाई– विकास कंडोला को मोहित ने शिकार किया

रेडिंग- रण सिंह को मोहित ने टच कर बाहर किया

टैकल- पुनेरी पलटन के डिफेन्स ने एक बार दिखाया कि वो सबसे मजबूत क्यों है, भरत का शिकार किया

डू और डाई- अमन को टच किया और पुनेरी पलटन को पॉइंट

सेल्फ आउट- भरत अपनी पहली रेड में सेल्फ आउट हुए

पहली रेड – विकास कंडोला पहली रेड में आए और असलम इनामदार को किक लगाकर आउट किया

टॉस- पुनेरी पलटन ने टॉस जीता है

बेंगलुरु बुल्स


पुनेरी पल्टन

Dabang Delhi vs Haryana Steelers 

Dabang Delhi – 42

Haryana Steelers – 30

मैच का नतीजा- दबंग दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा को एकतरफा मैच में 12 अंको के बड़े अंतर से हरा दिया. दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने 15 रेड पॉइंट हासिल किए, वहीं आशु मलिक ने भी उनका बखूबी साथ दिया. आशु ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया साथ ही 100 रेड अंक भी. हरियाणा स्टीलर्स शुरुआत से ही दबाव में नजर आई, मंजीत ने 7 रेड पॉइंट लिए वहीं डिफेन्स ने एक बार फिर हरियाणा को निराश किया.

बढ़त– दबंग दिल्ली लगातार अपनी बढ़त को बरकारार रखे हुए हैं.

सुपर टैकल- नवीन को हरियाणा के डिफेंडर ने रोका और बाहर किया

सुपर टैकल- दिल्ली का सुपर टैकल, जयदीप को बाहर भेजा

चोट- विशाल लाठर को चोट लगी है और उन्हें बाहर भेजा गया है

डू और डाई- नवीन इस मैच में पहली बार आउट हुए हैं और उनके नाम 14 पॉइंट हैं

सुपर टैकल- मंजीत को सुपर टैकल कर दिल्ली ने वापसी की और उनकी बढ़त जारी

डू और डाई- आशु मलिक को हरियाणा के डिफेन्स ने आउट किया और स्टीलर्स की धीर-धीरे वापसी हो रही है

सुपर रेड– प्रपंजन ने अपनी टीम का आलआउट ताला और 4 पॉइंट लेकर आए

रेडिंग- नवीन ने मोहित नंदल को आउट किया

टैकल- मंजीत को अमित हुड्डा ने शानदार तरीके से टैकल किया

पहला हॉफ- दबंग दिल्ली ने पहले हॉफ में बढ़त बनाई है. नवीन कुमार ने रेडिं में 12 पॉइंट हासिल किए वहीं दिल्ली के डिफेंडर भी चल रहे हैं. वहीं पहले हॉफ तक हरियाणा के रेडर्स अच्छा कर रहे हैं, लेकिन डिफेंडर सिर्फ 3 पॉइंट की ले सके हैं. स्टीलर्स की तरफ से मंजीत ने 5 पॉइंट हासिल किए हैं.

सुपर 10- नवीन ने अपना सुपर 10 पूरा किया

रेडिंग- नीतू ने रवि कुमार को टच कर पॉइंट हासिल करने का दावा किया लेकिन दिल्ली ने रिव्यु लिया, दिल्ली के अमित हुड्डा भी इस रेड में बाहर गए हैं, रिव्यु में दोनों पॉइंट नहीं दिए गए.

आल-आउट- नवीन ने शानदार तरीके से सुपर टैकल में डिफेंडर को बाहर किया और हरियाण पहली बार आल-आउट

रेडिंग- मीतु ने शानदार किक लगाई और पॉइंट

रेडिंग- नवीन ने बोनस और टच पॉइंट हासिल किया

आउट- मंजीत को टैकल करने में कामयाब रहे दिल्ली के डिफेंडर और वो अब आउट हुए

टैकल- हरियाणा ने भी टैकल पॉइंट के साथ खाता खोला है, आमिर को पॉइंट

टैकल- संदीप ढुल ने मीतु शर्मा का शिकार किया

पहली रेड- नवीन कुमार पहली रेड की है और बोनस लेकर गए हैं.

टॉस- हरियाणा स्टीलर्स ने जीता है टॉस

7:29 PM IST: हरियाणा और दिल्ली आज प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को पंख लगाने उतर रहे हैं.

हरियाणा स्टीलर्स


दबंग दिल्ली के.सी.

PKL 2022 Live Score: पहले मैच में दबंग दिल्ली एक सामने होंगे हरियाणा स्टीलर्स, दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन के बीच भिड़ंत: Follow Live Updates

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick