Kabaddi
PKL 2022 Highlights: बंगाल वॉरियर्स को पुनेरी पल्टन ने 43-27 से हराया, दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने गुजरात को एक अंक से हराया

PKL 2022 Highlights: बंगाल वॉरियर्स को पुनेरी पल्टन ने 43-27 से हराया, दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने गुजरात को एक अंक से हराया

PKL 2022 Highlights: सोमवार, 14 नवंबर 2022 को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीज़न 9 (PKL 9) में डबल-हेडर एक्शन जारी है। रात के पहले मैच में, बंगाल वॉरियर्स का सामना पुनेरी पल्टन (Bengal Warriors vs Puneri Paltan) से हुआ, जिसमें पुनेरी पलटन ने बड़े अंतर से बाजी मारी, रात के अंतिम मैच में, […]

PKL 2022 Highlights: सोमवार, 14 नवंबर 2022 को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीज़न 9 (PKL 9) में डबल-हेडर एक्शन जारी है। रात के पहले मैच में, बंगाल वॉरियर्स का सामना पुनेरी पल्टन (Bengal Warriors vs Puneri Paltan) से हुआ, जिसमें पुनेरी पलटन ने बड़े अंतर से बाजी मारी, रात के अंतिम मैच में, गुजरात जायंट्स का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Gujarat Giants vs Haryana Steelers)से हुआ, जिसमें गुजरात को हार का सामना करना पड़ा । दोनों मैच पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में खेले जा रहे हैं। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Gujarat Giants vs Haryana Steelers Live Score

Gujarat Giants – 32

Haryana Steelers – 33

वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में हरियाणा स्टीलर्स ने जीत की राह पर वापसी करते हुए सोमवार को श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे में रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 33-32 से हराया। मंजीत हरियाणा की टीम के लिए रात के स्टार परफॉर्मर रहे क्योंकि उन्होंने मैच में 14 अंक अर्जित कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

गुजरात जायंट्स

हरियाणा स्टीलर्स


Bengal Warriors vs Puneri Paltan Live Score

Bengal Warriors- 27

Puneri Paltan- 43

पुनेरी पल्टन ने पुणे में बालेवाड़ी में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में बंगाल वारियर्स को 43-27 से हराया। इस मुकाबले में असलम इनामदार ने इस सीजन अपने 100 अंक भी पूरे किए,आकाश शिंदे (10 अंक), इनामदार (9 अंक) और मोहित गोयत (8 अंक) की शानदार तिकड़ी आज के स्टार रहे।

पुनेरी पलटन के डिफेन्स ने बंगाल के रेडर्स को बिलकुल बांध दिया है और लगातार अंतर बढ़ता जा रहा है.

आल-आउट- एक बार फिर बंगाल वारियर्स आलआउट हुई और हॉफ टाइम तक पुनेरी पलटन 11 अंको से आगे है

आल-आउट- मनिंदर को ज्यादा देर तक शांत रख सकते हैं और अब अंतर सिर्फ तीन का बचा है

पुनेरी पलटन ने बहुत तेज शुरुआत की है और बढ़त बना ली है

आल-आउट- बंगाल वारियर्स को पहली बार मैच में आलआउट किया और पुनेरी पलटन के डिफेंडर आज शानदार लय में दिख रहे हैं.

पुणेरी पलटन को पहली तीन रेड में पॉइंट हासिल हुए हैं. असलम को दो पॉइंट

पहली रेड- मनिंदर सिंह बंगाल के लिए पहली रेड करने आए हैं और पहली रेड में वह शिकार हो गए.

टॉस- पुनेरी पलटन ने टॉस जीता है.

बंगाल वारियर्स


पुनेरी पल्टन

PKL 2022 Live: आज बंगाल वॉरियर्स के सामने होगी पुनेरी पल्टन, दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा: Follow PKL Live Updates

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick