Kabaddi
PKL 2021: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की तारीखों का हुआ ऐलान, स्टेडियम में नहीं होंगे दर्शक

PKL 2021: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की तारीखों का हुआ ऐलान, स्टेडियम में नहीं होंगे दर्शक

PKL 2021: Pro Kabaddi League Season 8 की तारीखों का हुआ ऐलान, Bengaluru Bulls के घर में आयोजित होगा पूरा टूर्नामेंट- Kanteerava Indoor Stadium
Pro Kabaddi League Season 8, PKL 2021: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत इस साल के अंत में 22 दिसंबर से होगी। ये टूर्नामेंट बायो बबल के अंदर बेंगलुरु में खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक PKL 2021 बेंगलुरु के कांतीरवा इंडोर स्टेडियम (Bengaluru’s Kanteerava Indoor Stadium) में खेला जाएगा, जो बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru […]

Pro Kabaddi League Season 8, PKL 2021: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत इस साल के अंत में 22 दिसंबर से होगी। ये टूर्नामेंट बायो बबल के अंदर बेंगलुरु में खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक PKL 2021 बेंगलुरु के कांतीरवा इंडोर स्टेडियम (Bengaluru’s Kanteerava Indoor Stadium) में खेला जाएगा, जो बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का होमग्राउंड भी है। आयोजकों ने अहमदाबाद और जयपुर जैसे अन्य स्थानों पर भी विचार किया था, लेकिन बेंगलुरु को अंतिम मंजूरी मिली। प्रो कबड्डी लीग 2021 कोरोना वायरस महामारी के बाद से देश में आयोजित होने वाला पहला इनडोर टूर्नामेंट होगा।

तीन महीनें के अंदर 12 शहरों में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को इस बार महामारी के कारण एक स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इस बार दर्शक स्टेडियम में जाकर अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं कर सकेंगे। खिलाड़ियों को शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन करना होगा और टीमों को सीजन शुरू होने से कम से कम 14 दिन पहले बेंगलुरु में इकट्ठा होना होगा।

Also Read: PKL 2021: Pro Kabaddi League season 8 to begin on December 22, Bengaluru’s Kanteerava Indoor Stadium to host entire league

2014 में पीकेएल का पहला सीजन जीतने वाले जयपुर पिंक पैंथर्स 16 अक्टूबर को देहरादून में अपना प्री-सीजन कैंप शुरू करेंगे। वहीं, अपने पहले खिताब की तलाश कर रहे तेलुगु टाइटन्स 7 अक्टूबर को हैदराबाद में इकट्ठा होंगे, जबकि बेंगलुरु बुल्स अपना कैंप इस सप्ताह शुरु करेंगे।


Pro Kabaddi League Season 8, PKL 2021: लीग पहले जुलाई में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए आयोजकों को इस साल के अंत तक इसे आगे बढ़ाना पड़ा।

खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में हुई थी और पीकेएल के छोटे से इतिहास में टॉप-स्कोरर रहे प्रदीप नरवाल ((Pardeep Narwal) ) नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। यूपी योद्धा टीम ने उन्हें 1.65 करोड़ रुपये में साइन किया। इसी के साथ नरवाल प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

 

पीकेएल सीजन 8 की वापसी पर वीवो प्रो कबड्डी लीग के मशाल स्पोर्ट्स और लीग कमिश्नर के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, ”हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि वीवो प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 की मेजबानी कर्नाटक में की जाएगी, विशेष रूप से यह राज्य भारत में कबड्डी और पीकेएल प्रशंसकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। बेंगलुरू में बेहतरीन सुरक्षा के साथ बड़े प्रतिस्पर्धी खेल आयोजनों के आयोजन के लिए सभी सुविधाएं हैं।”

 

वीवो प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसएसएन) और डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा।

 

Pro Kabaddi League Season 8, PKL 2021: फजल अतराचल्ली (यू मुंबा), मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श (बंगाल वॉरियर्स) और हादी ताजिक (पुनेरी पलटन) को सीजन से पहले बरकरार रखा गया। जबकि नीलामी में 22 और विदेशी खिलाड़ियों साइन किए गए। हालांकि, लीग की वैक्सीनेशन पॉलिसी को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी और वो संभावित रूप से अपनी टीमों में कब शामिल होंगे, इस पर फिलहाल बहुत कम स्पष्टता है।

ये भी पढ़ें – Dabang Delhi in PKL 2021: दिल्ली दबंग का फुल स्क्वाड, टीम में कितने डिफेंडर और कितने रेडर

Editors pick