Kabaddi
Telugu Titans in PKL Auction 2021: तेलुगु टाइटन्स ने इन घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

Telugu Titans in PKL Auction 2021: तेलुगु टाइटन्स ने इन घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

Telugu Titans in PKL Auction 2021: तेलुगु टाइटन्स ने इन घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
Telugu Titans in PKL Auction 2021: तेलुगु टाइटन्स ने इन घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल: तेलुगु टाइटन्स ने अपने स्टार खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई को रिटेन कर लिया है। देसाई को टीम ने 1.30 करोड़ रुपये में लिया। तेलुगु ने अपना डिफेंस भी मजबूत किया है। उन्होंने सुरेंद्र सिंह और संदीप पर […]

Telugu Titans in PKL Auction 2021: तेलुगु टाइटन्स ने इन घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल: तेलुगु टाइटन्स ने अपने स्टार खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई को रिटेन कर लिया है। देसाई को टीम ने 1.30 करोड़ रुपये में लिया। तेलुगु ने अपना डिफेंस भी मजबूत किया है। उन्होंने सुरेंद्र सिंह और संदीप पर एक करोड़ से अधिक खर्चा किया और इनपर आगामी सीजन में टीम को अंक न गंवाने की जिम्मेदारी होगी।

तेलुगु टाइटन्स टीम प्रो कबड्डी लीग के सीजन में बैलेंस साइड रही है। 8वें सीजन में टीम अपने पहले खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी। तेलुगु टाइटन्स टीम पीकेएल इतिहास में 2 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन हमेशा वह रनर अप टीम ही रही है। टीम ने पीकेएल 2021 सीजन से पहले कई बड़े प्लेयर्स को रीलीज कर दिया है।

 

सोमवार को विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी में टीम ने दो खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि चार घरेलू खिलाड़ियों को टीम ने खरीदा है।

इससे पहले 29 अगस्त को हुए ऑक्शन में तेलुगु टाइटन्स ने प्रिंस (Price) को अपने अपनी टीम में शामिल किया है। PKL 2021 Auction Players List, Pro Kabaddi League, Schedule

Telugu Titans ने इन घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को किया शामिल 

 

  • Telugu Titans ने रेडर रोहित कुमार को 36 लाख रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख था।
  • डिफेंडर सुरेंदर सिंह को तेलगू टाइटंस ने 55 लाख में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख था।
  • रेडर Siddharth Desai को तेलगू ने बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। 1 करोड़ 30 लाख रुपये में Siddharth तेलगू की टीम में शामिल हुए।
  • Telugu Titans ने Abe Tetsuro को 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा
  • Hyunsu Park को Telugu Titans ने 10 लाख में अपनी टीम में लिया

ऑक्शन में तेलुगु टाइटन्स द्वारा चुने न्यू यंग प्लेयर-

  • Prince – डिफेंडर (Price Undisclosed)

तेलुगु टीम ने जिन प्लेयर्स को रीटेन किया (Telugu Titans players List)

इलीट रीटेन प्लेयर्स

  • Rakesh Gowda – रेडर

रीटेन यंग प्लेयर्स

  • Ankit Beniwal – रेडर
  • Rajnish – रेडर

एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स

  • Manish – Defender
  • Akash Choudhary – डिफेंडर
  • Akash Dattu Arsul – डिफेंडर

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 – लीग के हर सीजन में टीम की पोजीशन

  • पहला सीजन: 5th
  • दूसरा सीजन Season 2: 2nd
  • तीसरा सीजन: 5th
  • चौथा सीजन: 2nd
  • पांचवा सीजन: 5th in Zone B
  • छठा सीजन: 5th in Zone B
  • सातवां सीजन: 11th

Pro Kabaddi League Season 8 – कितने खिलाड़ियों को रीटेन किया जा सकता है?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के ऑक्शन से पहले कोई भी टीम अधिकतर 6 खिलाड़ियों को इलीट केटेगरी में रीटेन कर सकती है। वहीं इतने ही न्यू यंग प्लेयर्स को टीम अपने दल में सुरक्षित कर सकती है।

पीकेएल 8 में शामिल 8 टीमों ने ऑक्शन से पहले 161 खिलाड़ियों को रीलीज कर दिया है, जबकि 59 प्लेयर्स को रीटेन किया है।

यह भी पढ़ें – Patna Pirates Team Players: Auction List: पटना पाइरेट्स टीम में कौन से प्लेयर्स शामिल; ऑक्शन में होगी बड़े खिलाड़ियों पर नजर- जानिए सबकुछ


Pro Kabaddi League Season 8 – Auction Date

PKL 2021 की ऑक्शन 29 से 31 अगस्त तक होगी।

Pro Kabaddi League Season 8 – कब होगी शुरू

PKL 2021 ऑक्शन दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा।

Editors pick