Kabaddi
PKL 10 Semifinal PUN vs PAT: पुणे लगातार दूसरी बार फाइनल में, 37-21 से पटना को हराया

PKL 10 Semifinal PUN vs PAT: पुणे लगातार दूसरी बार फाइनल में, 37-21 से पटना को हराया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुणेरी पलटन ने पटना पायरेट्स को 37-21 से अंतर से हरा दिया है और फाइनल में जगह बना ली है।

PUN vs PAT: पीकेएल के पहले सेमीफाइनल मैच में पुणेरी पलटन ने पटना पायरेट्स को 37-21 के अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले में पुणेरी पलटन ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया। तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 37-21 से पराजित कर दिया और लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली।

मुकाबले में पुणे के कप्तान असलम इनामदार और पंकज मोहित ने 7-7 जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने पांच और मोहित गोयत ने चार अंक लिए। उधर, पटना के कप्तान सचिन तंवर ने पांच अंक लिए जबकि मंजीत और सुधाकर को चार-चार अंक ही मिले।

दोनों टीमों ने संभलकर शुरुआत की और पहले पांच मिनट के खेल में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहले पांच मिनट के खेल में दोनों टीम 4-4 की बराबरी पर थी। लेकिन पुणेरी ने दो अंक हासिल करके दो प्वॉइंट की लीड कायम कर ली। हालांकि, पटना ने वापसी करते हुए पहले 10 मिनट के खेल में 8-8 की बराबरी कर ली।

पुणेरी पलटन ने मुकाबले की पहली डू ऑर डाई में आए सचिन तंवर टैकल कर लिए और इससे पटना की टीम तीन प्वॉइंट से पीछे हो गई। पुणेरी ने फिर अपनी डू ऑर डाई में मोहित गोयत को भेजा, जिन्होंने एक प्वॉइंट लेकर 15वें मिनट तक पलटन को 13-9 से आगे कर दिया। इसी दौरान पुणेरी पलटन ने मैच में पहली बार पटना पायरेट्स को ऑल आउट कर दिया और 16-10 की लीड कायम कर ली। कप्तान असलम इनामदार ने फिर 18वें मिनट सुपर रेड करके अपनी लीड को और मजबूत कर लिया। पुणेरी पलटन ने इसके साथ ही पहले हाफ की समाप्ति तक 20-11 की बड़ी लीड बना ली।

पटना ने दूसरे हाफ में कमबैक करने की कोशिश की। 26वें मिनट में पटना फिर से ऑल आउट हो गई और पुणेरी ने 26-13 की बड़ी बढ़त ली। इसके बाद असलम के अलावा मोहित गोयत और पंकज के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लगातार प्वॉइंट लेना जारी रखा। 30वें मिनट तक पलटन ने 31-15 की शानदार बढ़त बना ली।

मुकाबले के 34वें मिनट में पटना पायरेट्स के लिए मंजीत ने सुपर रेड लगाकर अपनी टीम के खात में तीन अंक जोड़ दिए। पलटन ने मैच के अंतिम मिनटों में भी लगातार प्वॉइंट लेते हुए 38वें मिनट तक स्कोर को 35-20 तक पहुंचा दिया। पुणेरी पलटन ने 37-21 से मैच को जीतकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली।

PAT vs PUN Live:

Editors pick