Kabaddi
PKL 10 Semifinal JAI vs HAR: हरियाणा पहली बार फाइनल में, जयपुर को 31-27 से हराया

PKL 10 Semifinal JAI vs HAR: हरियाणा पहली बार फाइनल में, जयपुर को 31-27 से हराया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली है।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराते हुए पहली बार फाइनल में जगह बना ली है। स्टीलर्स ने रोमांचक मुकाबले में पैंथर्स को पूरे 31-27 के अंतर से हराकर मुकाबला जीता। फाइनल में वह पुणेरी पलटन का सामना करेंगे, जो 1 मार्च को खेला जाएगा।

मुकाबले में हरियाणा के विनय ने 11, शिवम पटारे ने सात, आशीष ने चार और राहुल सेठपाल ने तीन अंक लिए। पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने अकेले 14 अंक हासिल किए।

पैंथर्स ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में अपना दबदबा रखा। इसके बाद पहले पांच मिनट के खेल में दोनों टीम 3-3 की बराबरी पर आ गईं। मैच की पहली डू ऑर डाई में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। नौवें मिनट में विनय ने दो प्वॉइंट की सुपर रेड लगाकर शुरुआती 10 मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को 7-6 से आगे कर दिया।

विनय ने अगली रेड में भी एक अंक लेकर हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया। 12वें मिनट में हरियाणा ने पहली बार जयपुर को ऑल आउट कर दिया और 13-7 की लीड ले ली। 15वें मिनट तक 15-8 की लीड लेने बाद हरियाणा ने पैंथर्स पर दबाव बना लिया। उधर, भवानी राजपूत ने 20वें मिनट के दौरान डू ऑर डाई में दो प्वॉइंट की सुपर रेड लगाकर जयपुर के लिए दो अंक बटोरे। पहले हाफ में स्टीलर्स 19-13 के स्कोर के साथ आगे रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अर्जुन देशवाल ने दो प्वॉइंट की सुपर रेड के साथ जयपुर के लिए उम्मीद जगाई। स्टीलर्स 25वें मिनट तक 21-17 का स्कोर बनाए रखा। 30वें मिनट तक हरियाणा के पास केवल तीन प्वॉइंट की ही लीड बची थी।

अंतिम 10 मिनट के खेल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन हरियाणा ने डिफेंस में लगातार प्वॉइंट लेते हुए मैच के 35वें मिनट तक 27-21 के स्कोर के साथ छह प्वॉइंट की लीड ले ली। इस बीच, विनय ने दो प्वॉइंट की सुपर रेड लगाकर अपना छठा सुपर-10 पूरा कर लिया।

आखिरी दो मिनट में स्टीलर्स तीन प्वॉइंट से आगे थी। इसके बाद स्टीलर्स ने अर्जुन देशवाल को बाहर कर दिया। हरियाणा ने लगातार अंक लेते हुए 31-27 से मैच को जीत लिया और पहली बार फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

JAI vs HAR Updates:

Editors pick