Kabaddi
Asian Kabaddi Championship के कड़े मुकाबले में भारत ने ईरान को 33-28 से हराया

Asian Kabaddi Championship के कड़े मुकाबले में भारत ने ईरान को 33-28 से हराया

Asian Kabaddi Championship के कड़े मुकाबले में भारत ने ईरान को 33-28 से हराया
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Kabaddi Championship 2023) के तीसरे दिन गुरूवार को भारत और ईरान (India vs Iran) की टीमें आमने-सामने थी।

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Kabaddi Championship 2023) के तीसरे दिन गुरूवार को भारत और ईरान (India vs Iran) की टीमें आमने-सामने थी। यह स्पष्ट है कि प्रतिस्पर्धी अनुभव और कौशल के मामले में भारत और ईरान बाकी टीमों से बहुत आगे हैं और मैट पर वो दिखाई भी दिया। कड़े मुकाबले में भारत ने ईरान को 33-28 से मात दी। यह इस टूर्नामेंट में पवन सहरावत (Pawan Sherawat) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का पहला उचित टेस्ट था और ईरान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।

पहले हॉफ में भारत के कप्तान पवन सहरावत ने अपने चतुरता और फुर्ती से भारत को पहला पॉइंट बोनस के जरिए दिलाया। भारत ने पहले हॉफ में 19 -9 की बढ़त बनाई। भारत ने पहले हॉफ में आल-राउंड प्रदर्शन किया। ईरान के कप्तान शादलु कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पवन ने अपनी टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सुरजीत के नेतृत्व में डिफेंस ने ईरान के युवा रेडर मुस्तफ़ा को रोके रखा। पहले हफ्ते में जब ईरान पर आल-आउट का खतरा मंडरा रहा था तब उनके डिफेंडर्स ने सुपर टैकल कर टीम को बचाया।

दूसरे हॉफ में मैट पर उतरते ही ईरान ने शानदार वापसी की और रेडिंग में लगातार पॉइंट लाकर मुस्तफा ने भारत पर दबाव बनाने की सफल कोशिश की। ईरान ने भारत को दूसरे हॉफ में एक बार आल-आउट किया, जिसके चलते स्कोर काफी नजदीकी बना रहा। हालांकि, पवन सहरावत ने लगातार बोनस पॉइंट्स के साथ स्कोर को आगे बढ़ाते गए। लेकिन, वह मैच के दौरान दो बार टैकल भी किए गए। आखिर मिनट में भारत के तीन खिलाड़ी मैट पर थे, जिन्होंने मुस्तफ़ा को सुपर टैकल कर भारत की बढ़त के अंतर को बढ़ाया और भारत ने पांच अंको के अंतर से मैच जीता।

इस जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं, ईरान की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है। अब भारत का अगला मुकाबला सुबह 6 :30 बजे हांगकांग के खिलाफ है।

Editors pick